- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डाक्टर को एम्बुलेंस से कुचलने का...
डाक्टर को एम्बुलेंस से कुचलने का प्रयास , हुई मारपीट - दोनों पक्षों का आरोप प्रत्यारोप

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विक्टोरिया अस्पताल में एक लैब वाले एवं सिविल सर्जन के बीच कोरोना की जाँच को लेकर आपसी वाद विवाद इतना बढ़ गया कि गाली गलौज शुरू हो गई। दोपहर 3 बजे हुई इस घटना में लैब वाले अजहर की अस्पताल कर्मियों ने पिटाई कर दी। इस मामले को लेकर हंगामा हो गया। डॉक्टर आरके चौधरी का कहना था कि अजहर ने पहले तो उन्हें एम्बुलेंस की चपेट में लेने की कोशिश की और फिर बाद में जान से मारने की धमकी दी। वहीं अजहर का कहना था कि उसको खुद डॉ. आरके चौधरी ने बुलाया था और फिर यह कह दिया कि प्राइवेट लैब से काम नहीं कराना है, उसकी रिपोर्ट पर कैसे विश्वास कर लें। उससे अभद्रता की गई और जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इस मामले में ओमती पुलिस ने जानकारी दी है कि कोरोना टेस्ट के बावत मालवीय चौक से गोलबाजार मार्ग पर स्थित लैब डायोग्निस्टिंग सेंटर के अजहर खान को बुलाया गया था। बातचीत के दौरान ही उनके बीच विवाद हो गया।
अजहर ने जान से मारने की धमकी दी और भागा तो गेट बंद होने के कारण वह फिर से सिविल सर्जन के ऑफिस की तरफ से एम्बुलेंस में आया और डॉ. को कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद ही कर्मचारियों ने उसे घेर लिया और फिर मारपीट कर दी। वहीं दूसरी ओर अजहर खान ने भी अपनी शिकायत में कहा है कि उसके साथ डॉक्टर एवं उनके स्टॉफ द्वारा मारपीट की गई। इस दोनों शिकायतों की जाँच प्रारंभ कर दी गई है। घटना के समय के सीसीटीवी कैमरों को देखकर पता लगाया जा रहा है कि किसकी गलती थी और किस की तरफ से मारपीट शुरू हुई थी।
Created On :   28 March 2020 3:12 PM IST