महाअभियान 2.0 शुभारंभ पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा वैक्सीन की उपलब्धता बनी रहेगी

30 सितंबर तक सभी को वैक्सीन का पहला डोज देना लक्ष्य  महाअभियान 2.0 शुभारंभ पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा वैक्सीन की उपलब्धता बनी रहेगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दूसरी लहर के दिन जब याद करो तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। दूसरी लहर ने जिस तरह सेे तबाही मचाई थी, उसके बाद हमने अपनों को खोया। कई परिवार उजड़ गए, बच्चे अनाथ हो गए। शताब्दी का सबसे भयानक दौर देखा। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान की गति में कमी आई। लोग कोरोना प्रोटोकॉल और गाइडलाइन्स का पालन करना भूल गए। लोगों ने टीका नहीं लगवाया। जिनने पहला डोज लगवा लिया, वे दूसरा डोज नहीं लगवा रहे।

यह अभियान जन जागरण का अभियान है। जब तीसरी लहर की बात होती है तो मन घबराने लगता है। मैं तो आप सब का सेवक हूं, जनता का सेवक हूं। प्रार्थना करने आया हूं। वैक्सीन की उपलब्धता बनी रहेगी, इस बात का भरोसा दिलाता हूं। संस्कारधानी जबलपुर महाकौशल का केंद्र है। वैक्सीनेशन अभियान तीव्र गति से चलना चाहिए। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को शहर प्रवास के दौरान कहीं। उन्होंने त्रिमूर्ति नगर स्थित सरस्वती विद्यामंदिर टीकाकरण केंद्र में निरीक्षण के बाद हितग्राहियों और आमजनों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि हमें 30 सितंबर तक सभी को पहला डोज देना है, वहीं दिसंबर तक दूसरा डोज पूरा करना है। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हमें वैक्सीनेशन में एक बार फिर नंबर 1 बनना है। इसके लिए जन चेतना जरूरी है। प्रदेश भर में ऑक्सीजन के दर्जनों प्लांट चालू हो चुके हैं और हो रहे हैं। ऑक्सीजन के लिए जो मारामारी देखने मिली थी अब नहीं देखने मिलेगी। टीकाकरण को लेकर इंदौर और भोपाल जैसे शहरों की चर्चा होती है वैसे ही चर्चा जबलपुर की भी होनी चाहिए हमें यह प्रयास करना है। सरस्वती विद्यामंदिर टीकाकरण केंद्र के बाद सीएम ने कोरोना कंट्रोल एंड कमांड रूम का निरीक्षण किया।
 

Created On :   25 Aug 2021 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story