दूनी में नवीन महाविद्यालय की घोषणा के बाद देवली उनियारा में होंगे तीन राजकीय महाविद्यालय -उच्च शिक्षा राज्य मंत्री!
डिजिटल डेस्क | दूनी में नवीन महाविद्यालय की घोषणा के बाद देवली उनियारा में होंगे तीन राजकीय महाविद्यालय -उच्च शिक्षा राज्य मंत्री। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि देवली-उनियारा में पहले से ही 2 महाविद्यालय संचालित हैं। अब मुख्यमंत्री की बजट घोषणा पर तीसरा महाविद्यालय दूनी में खोला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गत 3 वर्षाें में लगातार बजट घोषणाओं में उन ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन महाविद्यालय खोले जा रहे हैं, जहां दूर-दराज तक कोई राजकीय महाविद्यालय संचालित नहीं है। श्री भाटी प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महाविद्यालय खोले जाने में सभी उपखण्ड मुख्यालय को प्राथमिकता दी जाती है।
उन्होंने बताया ऎसे उपखण्ड मुख्यालय जहां पहले से कोई सरकारी अथवा निजी महाविद्यालय नहीं है, वहां महाविद्यालय खोलने में प्राथमिकता दी जाती है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र की स्थानीय परिस्थितियों तथा फीडबैक के आधार पर भी महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिकांश उपखण्ड मुख्यालयों पर महाविद्यालय खोल दिये गये हैं।
इससे पहले विधायक श्री हरीश चन्द्र मीना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री भाटी ने बताया कि प्रदेश में विगत तीन वषोर्ं में 116 नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले गये हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के बिन्दु संख्या 48 के क्रम में विधान सभा क्षेत्र देवली-उनियारा के दूनी में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोला जाना प्रस्तावित है।
Created On :   12 March 2021 4:56 PM IST