10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए प्रशासन तैयार-हर केंद्र पर दल नियुक्त करें - जिलाधिकारी
डिजिटल डेस्क, अकोला. कक्षा 12वीं अर्थात उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा दिनांक 21 फरवरी, जबकि 10वीं यानी माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो रही है। इन दोनों परीक्षाओं को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तीन सरकारी कर्मचारियों का एक बैठा दल नियुक्त किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. सुचिता पाटेकर ने अपील की है कि प्रशासन परीक्षा को 'कॉपी मुक्त' कराने का प्रयास कर रहा है और इस प्रयास में अभिभावकों और छात्रों को भी सहयोग करना चाहिए।.
207 केंद्र और 49 हजार 605 परीक्षार्थी
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 86 केंद्रों पर 12वीं की परीक्षा होगी और इस परीक्षा में 24 हजार 555 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. 121 केंद्रों पर होगी 10वीं की परीक्षा, 25 हजार 050 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। जिले के 207 केंद्रों पर 49 हजार 605 परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक साथ देंगे।
10 मिनट पहले प्रश्नपत्र वितरण की सुविधा रद्द
10वीं और 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्र वास्तविक परीक्षा से 10 मिनट पहले बांट दिए जाते थे। हालांकि, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने इस साल से इस सुविधा को रद्द करने का फैसला किया है। याने अब 10 मिनट पहले प्रश्नपत्र देने की बजाय सुबह के सत्र में 11 बजे व दोपहर के सत्र में तीन बजे वितरित किए जाएंगे।
Created On :   15 Feb 2023 3:53 PM IST