एडीजीपी ने किया सेंट्रल जेल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार करने के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क,सतना। अतिरिक्त महानिदेशक जेल डॉ.जीआर मीणा ने शुक्रवार को सतना पहुंचकर केन्द्रीय जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले जेल अधिकारियों और कर्मचारियों से रूबरू होकर परिचय प्राप्त किया। इसके बाद सेक्टर क्रमांक 6 और 8, नवीन खंड में गोदावरी सेक्टर, अनुसुईया सेक्टर, शारदा सेक्टर, रसोई, जेल अस्पताल, महिला वार्ड, आइसोलेशन वार्ड का मुआयना किया। एडीजीपी डॉ.मीणा ने बंदियों से खानपान और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में पूछताछ की। निरीक्षण के बाद एडीजीपी ने अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए, तो समय-समय पर जेल मुख्यालय भोपाल से जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने की हिदायत भी दी।
बंदियों ने पेश किया राई नृत्य-
एडीजीपी डॉ.मीणा के निरीक्षण के दौरान बंदियों ने बुंदेलखंड का राई नृत्य प्रस्तुत किया तो जेल अधिकारियों ने यहां चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें अवगत कराया। इस मौके पर जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर, उप अधीक्षक आरके चौरे, चिकित्सक डॉ.सौरभ पटेल, कल्याण अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी, कोलगवां टीआई डीपी सिंह चौहान सहित जेल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि शासन के नियमानुसार प्रत्येक 6 माह में एडीजी अथवा डीजी रैंक के अधिकारी को जेलों का निरीक्षण करना होता है। इसी व्यवस्था के तहत डॉ.मीणा सतना आए थे।
Created On :   2 July 2022 3:12 PM IST