- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सेंट्रल जेल में 7 सौ कैदियों ने रखा...
सेंट्रल जेल में 7 सौ कैदियों ने रखा उपवास, कुछ ने कोरोना से बचाव तो कुछ ने देवी माँ से माँगा आशीर्वाद

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेन्ट्रल जेल के बड़ी संख्या में कैदी इस समय उपवास कर रहे हैं। इस बार यह उपवास जेल अधिकारियों से किसी माँग को लेकर या फिर किसी विरोध में नहीं बल्कि देवी माँ से कोरोना से रक्षा के लिए और अपने खुद व परिजनों की खुशहाली एवं अच्छे काम करने लिए उपवास किया जा रहा है। कुछ कैदियों द्वारा तो कोरोना से देश के बचाव की बात को लेकर भी उपवास किया जा रहा है लेकिन इनकी संख्या अपने खुद के लिए उपवास रखने वालों से कम है। इस समय जेल में कैदियों की संख्या करीब 26 सौ के करीब है लेकिन उनमें उपवास करने वालों की संख्या 7 सौ के करीब है। इस मामले में जानकारी मिली है कि नवरात्र के प्रारंभ होने के पहले ही कैदियों से उपवास करने वालों की सूची माँगी गई थी। उनसे कहा गया था कि यदि वे उपवास करना चाहते हैं तो वे अपने नाम लिखवा दें। उसमें यह शर्त भी रखी गई थी कि कैदियों को एक टाइम फलाहार मिलेगा। इस निर्देश के बाद ही कैदियों ने अपने नाम लिखवाए तो उनके नामों की संख्या सात सौ के करीब पहुँच गई। इसमें विचाराधीन कैदियों के साथ सजायाफ्ता कैदी भी शामिल थे।
एक टाइम दिया जाता है फलाहार- इन कैदियों को सवेरे चाय एवं दोपहर करीब 3 बजे फलाहार दिया जा रहा है। जो उपवास कर रहे हैं उनको आधा लीटर दूध भी दिया जा रहा है। एक टाइम के फलाहार में एक दिन केला एवं पपीता तो दूसरे दिन साबूदाने की खिचड़ी या फिर साबूदाने की खीर दी जा रही है। इसके अलावा एक दिन दो सौ ग्राम मूँगफली और दो सौ ग्राम गुड़ दिया जा रहा है। यह व्यवस्था दिन में एक बार ही की जा रही है। यदि किसी की तबीयत खराब है तो उसके लिए फलाहार ही दिया जा रहा है।
देवी गीत व भजन - उपवास के दौरान देवी गीत एवं भजनों का भी आयोजन शाम को आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में वो कैदी भी शामिल होते हैं जो कि उपवास नहीं कर रहे हैं। सभी मिलजुल कर देवी की भक्तें एवं भजन का आयोजन कर रहे हैं। उपवास करने वालों में महिला बंदियों की संख्या भी 60 से अधिक है।
इनका कहना है
जेल में नवरात्र पर उपवास करने वालों के लिए जेल मेन्यू के हिसाब से ही फलाहार की व्यवस्था की जा रही है। यह व्यवस्था केवल एक टाइम के लिए ही होती है। जो कैदी उपवास नहीं करते हैं उनको दाल, चावल एवं रोटी, सब्जी ही दी जा रही है।
गोपाल ताम्रकार, जेल अधीक्षक
Created On :   28 March 2020 3:17 PM IST