225 स्ट्रीट लाइट लगेगा डिवाइडर के बीच में: पालिकाध्यक्ष
डिजिटसल डेस्क, भदोही। नगर के इंदिरा मिल चौराहे के पास स्थित जीवन दीप हॉस्पिटल से विवेकानंद चौराहा होते हुए धौरहरा पुल तक सड़क के बीच डिवाइडर पर लगने वाले स्ट्रीट लाइट का सोमवार को शिलान्यास किया गया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल द्वारा इसका विधिवत शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर पूजन-अर्चन के बाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल द्वारा उसका शिलान्यास किया गया। उन्होंने बताया कि
नगर के इंदिरा मिल चौराहे के पास स्थित जीवन दीप हॉस्पिटल से विवेकानंद चौराहा होते हुए धौरहरा पुल तक सड़क के बीच डिवाइडर पर नगर पालिका परिषद द्वारा 1.65 लाख रुपए की लगात से कुल
225 स्ट्रीट लाइट का लगवाया जाएगा। जिसका आज शिलान्यास कर लिया गया है। उसके बाद स्ट्रीट लाइट
लगना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर स्ट्रीट लाइट लगने के बाद सड़क की खूबसूरती बढ़ जाएगी। इसके साथ ही आवागमन भी लोगों का सुगम होगा।
इस मौके पर मड़ियाहूं विधायक डॉ आरके पटेल, सभासद करुणा शंकर दूबे, महेन्द्र बिन्द, मुकेश दूबे, बाबा राय, अशोक पाल, अमित जायसवाल, दिलीप जायसवाल, जयकुमार राय, राजकुमार गुप्ता, जय कुमार राय, बनारसी यादव, अमित जायसवाल, जेई जल प्रदीप यादव, चंद्रशेखर यादव, पप्पू पांडे, मुन्ना पाल, पप्पू विश्वकर्मा, मुन्ना यादव व मुकेश मौर्या आदि उपस्थित रहे।
Created On :   25 July 2022 6:31 PM IST