- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गेहूं खरीदी में 13 लाख का गबन करने...
गेहूं खरीदी में 13 लाख का गबन करने के 2 आरोपी गिरफ्तार, मास्टर माइंड की तलाश तेज
डिजिटल डेस्क,सतना। गेहूं खरीदी में लाखों का घोटाला करने के आरोप में सिंहपुर पुलिस ने दो कम्प्यूटर ऑपरेटरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित रौड़ के प्रबंधक अम्बुज कुमार सोंधिया ने लिखित शिकायत प्रस्तुत कर मप्र शासन के पोर्टल में फर्जी तरीके से 13 लाख रुपए के 645 क्विंटल गेहूं की खरीदी का रिकार्ड दर्ज करने का आरोप लगाया था। उक्त शिकायत की जांच के दौरान प्रमाणिक साक्ष्य मिलने पर सिंहपुर साइलो बैंक के मैनेजर प्रेमप्रकाश पुत्र शिवरतन सारस्वत समेत रौड़ सोसायटी के ऑपरेटर शारदा प्रसाद पुत्र जुगुल किशोर त्रिपाठी 42 वर्ष, निवासी मरवा थाना जैतवारा और जयप्रकाश पुत्र अवधेश प्रसाद शुक्ला 27 वर्ष, निवासी खडौरा, के खिलाफ आईपीसी की धारा 408, 409, 420, 465, 467, 468, 471 और 120बी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।
भेजे गए जेल
एफआईआर दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की तलाश करते हुए मंगलवार की सुबह शारदा और जयप्रकाश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई दीपक कुमार, शैलेन्द्र डोंगरे, आरक्षक कमलेश प्रजापति, रजनीश सिंह, अमितेश जायसवाल, मोहित गुप्ता, मोहित प्रजापति और लोकेश परमार ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   30 Nov 2022 2:50 PM IST