- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 14 साल के बच्चे को 10 वर्ष बाद मिला...
14 साल के बच्चे को 10 वर्ष बाद मिला आधार कार्ड
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सगड़ा झपनी, बम्हनौदा निवासी 14 साल के अरविंद राजपूत को आखिरकार आज उसका आधार नंबर मिल गया। अरविंद का उसके पिता संतोष राजपूत ने 10 साल पहले आधार पंजीयन कराया गया था, लेकिन उसके घर पर आधार कार्ड नहीं पहुँचा। आधार पंजीयन कराने की पावती भी उनसे खो गई थी। संतोष राजपूत बेटे का आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए लगातार भटकते रहे। उन्होंने कई बार बेटे अरविंद का नये सिरे से आधार पंजीयन कराने के प्रयास भी किए, लेकिन दस वर्ष पूर्व पंजीयन हो जाने की वजह से हर बार निराशा हाथ लगी। आखिरकार बुधवार को वे ग्राम पंचायत सचिव की सलाह पर कलेक्ट्रेट स्थित कलेक्टर कार्यालय की ई-गवर्नेंस शाखा पहुँचे और बेटे का आधार नंबर न होने से आ रही कठिनाई की जानकारी जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी को दी। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री त्रिपाठी ने बताया कि अरविंद और उसके पिता की परेशानियों को दूर करने उन्होंने अरविंद के बायोमैट्रिक और डेमोग्राफिक डेटा का मिलान किया। बायोमैट्रिक और डेमोग्राफिक डेटा का मिलान करते ही अरविंद का आधार कार्ड डाउनलोड हो गया तथा तत्काल प्रिंट निकालकर उसे सौंप दिया गया।
Created On :   22 Dec 2022 6:13 PM IST