गंगा : डॉटर ऑफ द हिमालयास: देवयानी की असाधारण यात्रा की कहानी है, पर्वतारोही और गंगा के बीच गहरे संबंधों की पड़ताल

  • असाधारण यात्रा की कहानी
  • पर्वतारोही और गंगा के बीच गहरे संबंधों पर आधारित
  • लघु फिल्म ‘गंगा : डॉटर ऑफ द हिमालयास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. लघु फिल्म ‘गंगा : डॉटर ऑफ द हिमालयास’ एक उभरती हुई पर्वतारोही देवयानी सेमवाल की असाधारण यात्रा को उजागर करती है। यह फिल्म देवयानी और गंगा नदी के बीच गहरे संबंधों की पड़ताल करती है। फिल्म एक ऐसे सिनेमाई अनुभव का वादा पूरा करती है, जो कहानी कहने की सीमाओं को भी लांघ जाता है। उत्तराखंड श्रृंखला की सात फिल्मों में से पहली फिल्म ‘गंगा : डॉटर ऑफ द हिमालयास’ का प्रदर्शन बुधवार को राजधानी में मीडिया के लिए किया गया।

इस विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म निर्देशक भरतबाला, देवयानी सेमवाल और फिल्म की संगीतकार व गायिका पवित्रा चारी और सौम्या गुरूचरण मौजूद थीं। फिल्म की प्रीमियर स्क्रीनिंग 3 नवंबर को https://youtube.com/@virtualbharat पर होने जा रही है। भरत बाला के निर्देशन और देवयानी सेमवाल के आकर्षक प्रदर्शन से बनी इस फिल्म की फोटोग्राफी के निर्देशक सुदीप एलामोन हैं, जिनकी असाधारण दृष्य प्रतिभा इस फिल्म में उभरकर सामने आती है। इस फिल्म की प्रस्तुति के साथ वर्चुअल भारत ने रूरल इंडिया सपोर्टिंग ट्रस्ट के साथ मिलकर उत्तराखंड पर आधारित सात फिल्मों की एक मनोरम श्रृंखला का अनावरण किया।


Created On :   1 Nov 2023 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story