बड़ा दावा: अगले आठ दिनों में सीट बंटवारे पर होगी स्थिति स्पष्ट - पटोले

अगले आठ दिनों में सीट बंटवारे पर होगी स्थिति स्पष्ट - पटोले
  • वंचित आघाडी को लेकर भूमिका सकारात्मक
  • अगले आठ दिनों में सीट बंटवारे पर होगी स्थिति स्पष्ट
  • पटोले का बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाविकास आघाडी के नेताओं द्वारा सीटों की हिस्सेदारी को लेकर दिए जा रहे बयानों के बीच महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमारे बीच अच्छा समन्वय है और सीट बंटवारे को लेकर हमारे बीच कोई खींचतान नही है। अगले 8-10 दिनों में इस पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में एआईसीसी महासचिवों, प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और राज्यों में विधानसभा दल के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि बैठक में प्रदेश में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर कोई चर्चा नही हुई है। इसके लिए अलग से एक टीम काम कर रही है। संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। पटोले ने मेरिट के आधार पर ही सीटों का बंटवारा होने की बात को दोहराते हुए कहा कि हम महाविकास आघाडी के तौर पर ही चुनाव लड़ेंगे और अगले 8-10 दिनों में सभी मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

वंचित आघाडी को लेकर भूमिका सकारात्मक

वंचित बहुजन आघाडी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर पटोले ने कहा कि प्रकाश आंबेडकर के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी की भूमिका सकारात्मक है। लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर पटोले ने सीधे इंकार तो नहीं किया और कहा कि पूरा महाराष्ट्र मेरा है। फिलहाल लोकसभा चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कोई चर्चा नही है। पार्टी जो आदेश देगी उसका पालन करेंगे।

Created On :   4 Jan 2024 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story