सहकारिता क्षेत्र में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने कई कदम उठाए - शाह

सहकारिता क्षेत्र में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने कई कदम उठाए - शाह
  • सीआरसीएस के कम्प्यूटरीकरण की प्रगति की समीक्षा
  • सहकारिता क्षेत्र में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा
  • सरकार ने कई कदम उठाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने यहां केन्द्रीय सहकारी समितियों के पंंजीयक (सीआरसीएस) के कम्प्यूटरीकरण की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कम्प्यूटरीकण होने से नए बहुराज्यीय सहकारी समितियों (एमएससीएस) के पंजीकरण और मौजूदा एमएससीएस के काम की प्रक्रिया को सुगम बनाने में काफी मदद मिलेगी।

शाह ने कहा कि जुलाई 2021 में गठित सहकारिता मंत्रालय ने अब तक सहकारिता क्षेत्र में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके अंतर्गत एमएससीएस की सभी गतिविधियों, जिनमें नई समितियों का पंजीकरण भी शामिल है, को सुगम बनाने के लिए एक डिजिटल इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में सीआरसीएस के कार्यालय का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। कम्प्यूटरीकरण के अंतर्गत एक सॉफ्टवेयर और पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिन्हें आगामी 26 जून तक लॉन्च करने का लक्ष्य है। सहकारिता मंत्री ने निर्देश दिए कि सीआरसीएस कार्याल्य द्वारा प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को भी इस पोर्टल के बेहतर उपयोग और विश्लेषण में शामिल किया जाए।

Created On :   7 Jun 2023 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story