केंद्र की मंजूरी: मेरा युवा भारत स्वायत्त निकाय के गठन को सरकार की मंजूरी

मेरा युवा भारत स्वायत्त निकाय के गठन को सरकार की मंजूरी
  • 31 अक्टूबर को राष्ट्र को किया जाएगा समर्पित
  • मेरा युवा भारत स्वायत्त निकाय का होगा गठन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केंद्रसरकार ने एक स्वायत्त निकाय ‘मेरा युवा भारत’ की स्थापना को बुधवार को मंजूरी दे दी है। इसका प्राथमिक उद्देश्य युवाओं के विकास के लिए एक सरकारी मंच तैयार करना है।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि देश में लगभग 40 करोड़ युवा हैं जो 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के है। उन्होंने कहा कि यह संस्था युवाओं के विकास के लिए प्रौद्योगिकी सक्षम तंत्र के रूप में काम करेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह संस्था युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने और एक विकसित भारत के निर्माण के लिए सरकार में समान स्तर पर पहुंच प्रदान करेगी।

ठाकुर ने कहा कि इस नयी व्यवस्था के तहत देश के युवाओं की संसाधनों तक पहुंच बढेगी और अवसरों से जुड़ सकेंगे, युवा समुदाय परिवर्तन का प्रहरी बनकर राष्ट्र निर्माता बनेगा और युवा वर्ग, सरकार तथा देश के नागरिकों के बीच सेतु के रुप में कार्य कर सकेगा। इसका उद्देश राष्ट्र निर्माण के लिए युवा ऊर्जा का उपयोग करना है। उन्होंने कहा कि इसे 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

Created On :   11 Oct 2023 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story