Nagpur News: स्पॉ सेंटर की आड़ में चल रहे रैकेट पर पुलिस ने मारा छापा

स्पॉ सेंटर की आड़ में चल रहे रैकेट पर पुलिस ने मारा छापा
  • बजाज नगर में हेवन स्पा सेंटर में पुलिस की दबिश
  • महिला दलाल को गिरफ्तार कर तीन पीड़िताओं को मुक्त कराया
  • आरोपी के खिलाफ इसके पहले भी कार्रवाई हो चुकी

Nagpur News बजाज नगर में हेवन स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर महिला दलाल को गिरफ्तार कर तीन पीड़िताओं को मुक्त कराया। गिरफ्तार महिला दलाल का नाम सीमा बावनगड़े है। सीमा के खिलाफ इसके पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा दस्ते की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कविता इसारकर के नेतृत्व में दस्ते ने कार्रवाई की।

हेवन स्पा सेंटर का मामला : पुलिस के अनुसार बजाज नगर स्थित हेवन स्पॉ नामक बॉडी मसाज सेंटर है। सेंटर की संचालिका सीमा बावनगड़े मसाज की आड़ में देह व्यापार अड्डा चला रही थी। इस बारे में सामाजिक सुरक्षा दस्ते को भनक लगने पर दस्ते ने मंगलवार को पंटर (नकली ग्राहक) भेजा। पंटर ने सीमा बावनगड़े से युवती के बारे में बात की। सीमा ने 4 हजार रुपए में युवती के संदर्भ में बातचीत की। पंटर से 4 हजार रुपए लेने के बाद उसे युवती के साथ स्पॉ के भीतर बने विशेष कक्ष में उसे भेज दिया। मौका मिलते ही पंटर ने पुलिस को संंकेत दिया और सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने मौके पर पहुंचकर तीन युवतियों को महिला दलाल सीमा बावनगड़े के चंगुल से मुक्त कराया और उसे गिरफ्तार कर और तीनों युवतियों को हिरासत में लेकर बजाज नगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस इसके पहले भी सीमा के खिलाफ पीटा एक्ट की कार्रवाई कर चुकी है।

दूधमुंही बच्ची को सड़क पर छोड़कर भागी कलयुगी मां : यशोधरा नगर के वांजरा ले-आउट में एक मकान के पीछे एक दिन की दूधमुंही बच्ची को उसकी मां छोड़कर फरार हो गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर बस्ती के लोग जमा हो गए। मामला यशोधरानगर थाने पहुंच। पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर उसे शासकीय अस्पताल भिजवाया। बताया जाता है कि, सुबह टहलने निकले रहमत खान नामक व्यक्ति ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी, इसके बाद बस्ती के लोग जमा हो गए। बच्ची अब्दुल राशीद के घर के पीछे सड़क पर पीले रंग के कपड़े में लिपटी हुई पड़ी थी। बच्ची के पास श्वानों को झुंड भी जमा हो गया था। रहमत ने श्वानों को भगाने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश खुणे ने एक दल को मौके पर भेजा। सहायक निरीक्षक मेघा गोखरे आैर कर्मचारी सपना राणे ने मौके पर जाकर बच्ची को कब्जे में लेने के बाद उसे साफ किया और अस्पताल रवाना किया।

Created On :   11 Dec 2024 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story