- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीएम फडणवीस बोले - मेरे लिए इंदिरा...
Mumbai News: सीएम फडणवीस बोले - मेरे लिए इंदिरा गांधी एक खलनायक की तरह ही थीं
- फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने साधा निशाना
- मेरे लिए इंदिरा गांधी एक खलनायक की तरह ही थीं
- ‘इमरजेंसी’ शुक्रवार को देशभर में रिलीज हो रही है
Mumbai News. भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ शुक्रवार को देशभर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भारत के लोकतंत्र के इतिहास का विलेन (खलनायक) करार दिया है। फडणवीस ने फिल्म के एक कार्यक्रम में कहा कि इंदिरा गांधी उस समय हमारे लिए यानी मेरे परिवार, मेरे पिता और मेरे लिए विलेन की तरह थीं। मेरे पिता को इस दौरान जेल भेजा गया था। हालांकि फडणवीस ने इंदिरा की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत बड़ी नेता भी थीं।
गुरुवार को कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म इस ‘इमरजेंसी’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में की गई जहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा भी इस फिल्म को देखने पहुंचे। फडणवीस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उस दौर की खलनायक बताते हुआ कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए उस दौर की बातों से नई पीढ़ी को अवगत कराना जरूरी है। ऐसे में कंगना रनौत का यह अच्छा प्रयास है। फडणवीस ने कहा कि इंदिरा गांधी देश की बड़ी नेता थीं, बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने काफी अच्छे काम किए। लेकिन वह एक ऐसा दौर था जिसमें आम आदमी के सभी अधिकार छीन लिए गए थे। वह दौर भारत के इतिहास का काला अध्याय है।
Created On :   16 Jan 2025 10:25 PM IST