जनसभा: बहन प्रीतम मुंडे को तीसरी बार सांसद बनाने का बोझ अपने कंधे पर उठाऊंगा- धनंजय

बहन प्रीतम मुंडे को तीसरी बार सांसद बनाने का बोझ अपने कंधे पर उठाऊंगा- धनंजय
  • राज्य में महायुति ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी
  • महायुति की स्थानीय स्तर पर सभाएं जारी
  • आगामी लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने की अग्रिम शुभकामनाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में महायुति ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। राज्य भर में महायुति की स्थानीय स्तर पर सभाएं हो रही हैं। रविवार को बीड में सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में वर्तमान सांसद डॉ. प्रीतम मुंडे के नाम पर युति के सभी दलों के नेताओं ने ठप्पा लगाते हुए उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कृषि मंत्री और उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे ने कहा कि मैं अपनी बहन प्रीतम मुंडे को तीसरी बार सांसद बनाने के लिए इसका बोझ अपने कंधे पर उठाने के लिए तैयार हूं।

महायुति के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की सभा में पालक मंत्री धनंजय मुंडे, सांसद प्रीतम मुंडे, विधायक प्रकाश सोलंके और बालासाहेब आजबे के अलावा भाजपा और शिवसेना (शिंदे) गुट के नेता शामिल हुए। सभा में महायुति के तीनों दलों के नेताओं ने वर्तमान सांसद प्रीतम मुंडे की उम्मीदवारी पर मुहर लगाते हुए कहा कि प्रीतम को लगातार तीसरी बार सांसद बनवाने के लिए तीनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी होगी। इस मौके पर धनंजय मुंडे ने कहा प्रीतम मुंडे ने जिस तरह से इस लोकसभा क्षेत्र में जनता के लिए कार्य किया है उससे उन्हें अंदाजा है कि प्रीतम मुंडे देश में सबसे अधिक मतों से जीतकर एक बार फिर संसद पहुंचेंगी।

धनंजय ने कहा कि वह अपनी बहन को जीत दिलाने के लिए उसका बोझ अपने कंधों पर उठाने के लिए तैयार हैं। इसके लिए आगामी लोकसभा चुनाव में वह कड़ी मेहनत करेंगे। हालांकि कार्यक्रम में अपने पिता गोपीनाथ मुंडे का फोटो मंच के बैनर पर नहीं होने से प्रीतम नाराज भी दिखीं।

गौरतलब है कि धनंजय मुंडे और पंकजा एवं प्रीतम मुंडे के बीच कई वर्षों तक संबंध ठीक नहीं थे। हालांकि पिछली बार रक्षाबंधन के मौके पर धनंजय मुंडे खुद मुंडे बहनों के घर पहुंचे थे और उन्होंने दोनों बहनों से राखी भी बंधवाई थी। जिसके बाद मुंडे परिवार में चली आ रही खटास को कम करने की कोशिश हुई थी। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में धनंजय मुंडे ने पंकजा मुंडे को हराकर चुनावी जीत दर्ज की थी, जिसकी राज्य में काफी चर्चा हुई थी।

Created On :   15 Jan 2024 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story