बघौड़ा पुल से हिरन नदी में बाइक समेत बहा युवक, क्षेत्र में हड़कम्प

बघौड़ा पुल से हिरन नदी में बाइक समेत बहा युवक, क्षेत्र में हड़कम्प
Young man with bike flown from Baghora bridge into Hiran river, commotion in the area

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तेज बारिश के चलते मंगलवार को पड़वार रोड पर गौर नदी के सलैया पुल के ऊपर से पानी का बहाव होने से ट्रैक्टर ट्रॉली समेत दो युवक बह गए थे। नदी में बहे युवकों की तलाश में जुटी एसडीआरएफ ने दूसरे दिन मंगलवार को करीब 24 घंटे की मशक्कत के बाद एक युवक राजा चौधरी का शव नदी से बरामद कर लिया गया। वहीं उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। उधर देर रात पनागर थाना क्षेत्र में हिरन नदी के बघौड़ा पुल को पार करते समय बाइक समेत एक युवक बह गया। जैसे ही यह खबर फैली पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। नदी में बहे युवक की तलाश करने रेस्क्यू जारी है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम परतला निवासी सौरभ लोधी अपने साथी राजा चौधरी उम्र 24 वर्ष के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमांक एमपी 20 एबी 5550 लेकर डस्ट लोड करने के लिए मड़ई जा रहा था। जैसे ही वह गौर नदी के सलैया पुल पर पहुँचा तो पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। पुल के ऊपर से गुजरते समय ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई और उसमें सवार दोनों युवक नदी में बह गए थे। जानकारी लगने पर रेस्क्यू टीम ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका था। वहीं देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी से बाहर निकाल लिया गया था। मंगलवार की सुबह रेस्क्यू के दौरान राजा चौधरी का शव नदी से बरामद कर लिया गया। वहीं उसके साथी की तलाश जारी है।

तेज बहाव में बह गई बाइक

पनागर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खिरिया निवासी मुकेश पटैल उम्र 38 वर्ष सोमवार को बाइक लेकर बेलखाड़ू बाजार गया था। बाजार खत्म होने के बाद देर रात वह वापस अपने गाँव लौट रहा था। लगातार बारिश होने के कारण हिरन नदी पर पडऩे वाला बघौड़ा पुल डूब गया था। बाइक चालक ने जैसे ही पुल के ऊपर से बाइक निकाली वह लहराकर तेज बहाव में बह गई। जानकारी लगने पर पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची, लेकिन रात के अँधेरे में युवक की तलाश नहीं की जा सकी। मंगलवार की सुबह से युवक की तलाश करने रेस्क्यू किया जा रहा है लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग सका।

युवक ने नदी में लगाई छलाँग

वहीं हिरन नदी के इमलिया घाट पर स्नान करने पहुँचे युवक ने नदी में छलाँग लगाई और वह तेज बहाव में बह गया। मंगलवार को युवक का शव करीब दो किलो मीटर दूर नदी में उतराता हुआ बरामद किया गया। पनागर थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम इंद्राना कापा निवासी धर्मेंद्र भूमिया उम्र 25 वर्ष सोमवार को इमलिया घाट पहुँचा था। वहाँ पहुँचकर उसने कपड़े उतारे और स्नान करने के लिए नदी में छलाँग लगाई और तेज बहाव के कारण वह नदी में बह गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।

Created On :   18 July 2023 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story