- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निर्माणाधीन मकान के मलबे में दबने...
निर्माणाधीन मकान के मलबे में दबने से श्रमिक की मौत
डिजिटल डेस्क,सतना।
कोलगवां थाना अंतर्गत भरहुत नगर में मकान की दीवार गिरने से एक मजदूर दब गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शिवकुमार पुत्र चुनवदिया पाल 35 वर्ष, निवासी नारायणपुर थाना सिंहपुर, गुरुवार को ठेकेदार रिंकू मिश्रा के साथ भरहुत नगर निवासी हीरेन्द्र सिंह पटेल के निर्माणाधीन मकान में काम करने पहुंचा था। जहां तकरीबन साढ़े 11 बजे घर की 10 फीट ऊंची पुरानी दीवार अचानक ढह गई, जिसके मलबे समेत शिवकुमार नाले में जा गिरा। यह देखकर अन्य मजदूरों ने शोर मचाया और किसी तरह मलबा हटाकर उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां कुछ देर तक चले इलाज के बाद युवक ने दम तोड़ दिया। तब ठेकेदार और मकान मालिक वहां से चले गए। लगभग 2 घंटे तक मजदूर का शव ओपीडी में ही पड़ा रहा।
मां के बाद पिता की मौत से अनाथ हो गईं बेटियां
यह बात पता चलने पर चौकी पुलिस ने शव को मरचुरी भेज दिया, पर शिनाख्त तब भी नहीं हो पाई। अंतत: 5 घंटे बाद कपड़ों की तलाशी लेने पर आधार कार्ड और पेन कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया। खबर लगने पर सतना आई मृतक की मां रामसखी पाल ने बताया कि 8 महीने पहले पत्नी की मौत हो गई थी, तब से शिवकुमार अकेले ही 7 वर्ष की बेटी दुर्गा और 5 वर्ष की बेटी मंजू की देखभाल कर रहा था। अब उसकी मौत से दोनों बच्चियां अनाथ हो गई हैं।
Created On :   9 Jun 2023 1:24 PM GMT