- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नसबंदी ऑपरेशन के दौरान बिगड़ी महिला...
जबलपुर: नसबंदी ऑपरेशन के दौरान बिगड़ी महिला की तबियत, बाद में तोड़ा दम
- पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था नसबंदी शिविर
- तबियत बिगड़ने पर भेजा मेडिकल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार काे आयोजित नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की तबियत बिगड़ गई। स्थिति बिगड़ती देख चिकित्सकों ने महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ महिला ने कुछ घंटों बाद दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही की गई है। जानकारी के अनुसार पाटन वार्ड नंबर-10 निवासी 35 वर्षीय पिंकी चढ़ार पति राजेंद्र चढ़ार नसबंदी ऑपरेशन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई थीं। नसबंदी के लिए आईं अन्य महिलाओं के क्रम में उनका नंबर आखिरी था। तकरीबन 4:30 बजे ऑपरेशन के लिए उन्हें बुलाया गया, लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। पाटन बीएमओ डॉ. आदर्श विश्नोई ने बताया कि ऑपरेशन की शुरुआत में कट लगाने के तुरंत बाद महिला शॉक में चली गईं। तकनीकी रूप से सर्जरी शुरू भी नहीं हुई थी।
इसके बाद महिला को सीपीआर और अन्य जीवन रक्षक दवाएँ दी गईं, लेकिन स्थिति में सुधार न होने के बाद तुरंत मेडिकल रेफर किया गया। जहाँ महिला को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया और करीब 8:15 बजे मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हुई। मृत्यु का वास्तिक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ सकेगा।
मासूमों के सिर से उठा माँ का साया
जानकारी के अनुसार मृतक पिंकी की दो संताने हैं। इनमें एक 4 साल की लड़की और एक 2 साल का बेटा है। घर पर पति के अलावा सास हैं। मृतका पाटन के वार्ड नंबर-10 की पार्षद रह चुकी हैं।
शिविर में हुए 28 ऑपरेशन
पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आयोजित हुए नसबंदी शिविर में 28 ऑपरेशन किए गए। जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ. शोभा चोपड़ा एवं टीम द्वारा ऑपरेशन किए गए। प्रबंधन ने बताया कि बीते तीन माह में नसबंदी के 713 ऑपरेशन हुए हैं, लेकिन कोई केस बिगड़ने की बात सामने नहीं आई है।
Created On :   9 Jan 2024 5:02 PM IST