ज्वैलर्स दुकान पहुँची महिला का रुपयों से भरा बैग गायब

मझौली थाना क्षेत्र की घटना, कैमरे में कैद हुए आरोपी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र में बैंक से रकम निकालकर बैग में रखकर ज्वैलर्स दुकान पहुँची महिला का बैग दुकान से गायब हो गया। बैग गायब देख महिला ने शोर शराबा किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खँगाले, उसमें बाइक सवार दो युवक बैग ले जाते नजर आ रहे थे। उस आधार पर पुलिस अब बैग उड़ाकर ले जाने वाले बाइक सवार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जुझारी उमरिया निवासी रोशनी ठाकुर पति रवि ठाकुर ने बताया कि वे स्व सहायता समूह चलाती हैं। गुरुवार को वे अपनी एक सहेली रोशनी के साथ मझौली स्थित सेंट्रल बैंक गई थीं। बैंक से उन्होंने 3 लाख रुपए निकाले और उसमें से 20 हजार रुपए अपने पति को दिए, बाकी की रकम 2 लाख 80 हजार बैग में रख लिए। बैंक से वे सराफा बाजार स्थित शारदा ज्वैलर्स की दुकान पर पहुँचीं और दुकान में बैग रखकर जेवर देख रही थीं और उसी दौरान उनका बैग गायब हो गया। महिला को जब बैग की याद आई तो बैग गायब था। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खँगाले जाने पर एक युवक बैग लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है। वहीं उसका एक साथी बाइक लेकर बाहर खड़ा था। प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि बैग चोरी करने वाले महिला का बैंक से ही पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही उन्होंने बैग गायब कर दिया।

Created On :   6 July 2023 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story