संस्कारधानी में हाथ जोड़कर जनता से पीएम ने मांगा आशीष

संस्कारधानी में हाथ जोड़कर जनता से पीएम ने मांगा आशीष
सवा किलोमीटर के रोड शो आदिशंकराचार्य चौक में करीब 45 मिनट में हुआ खत्म

डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार की शाम संस्कारधानी पहुंचे। कटंगा चौराहा में सबसे पहले उन्होंने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद खुली गाड़ी में भगवा रथ पर मोदी सवार हुए। रथ पर चढ़ते ही हाथ हिलाकर उन्होंने जनता का अभिवादन किया और एक हाथ में कमल निशान लेकर जनता से आशीर्वाद मांगा। मोदी का रोड शो जैसे ही शुरू हुआ। रोड के दोनों ओर बड़ी संख्या में खड़ी भीड़ ने जबलपुर के आकाश को मोदी-मोदी के नारे से गुंजायमान कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने लोग आतुर दिखे सड़क के किनारे जहां पैर रखने की जगह नहीं थी वहीं कटंगा से आदि शंकराचार्य चौक तक जितनी भी बिल्डिंगें थीं सभी में लोगों का हुजूम था। मोदी ने हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर तो कई बार सिर झुकाकर जनता से आशीर्वाद मांगा। मोदी को लेकर दिवानगी भी भरपूर दिखी। पूरे रोड शो में गौंड रानी दुर्गावती, आदिवासी लोकनृत्य से लेकर हिंदुत्व की झलक नजर आई। सवा किलोमीटर के रोड शो आदिशंकराचार्य चौक में करीब 45 मिनट में खत्म हुआ।

ऐसा आए मोदी-

कटंगा चौराहे पर शाम 6.&2 मिनट पर मोदी का काफिला पहुंचा। प्रधानमंत्री अपनी विशेष बुलेटप्रूफ काले रंग की कार से उतरे और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने गए। इसके पश्चात प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से मिले। शाम 6.&5 मिनट पर मोदी मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के साथ खुले रथ पर सवार हुए।

Created On :   7 April 2024 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story