जबलपुर: घरेलू विवाद के चलते हँसिया से हमला कर पत्नी की हत्या

घरेलू विवाद के चलते हँसिया से हमला कर पत्नी की हत्या
  • बरेला के ग्राम काशी महगवाँ गाँव की घटना
  • पत्नी की गर्दन व गाल पर जोरदार वार किए
  • आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त हँसिया जब्त किया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के ग्राम काशी महगवाँ में सोमवार की दोपहर घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी पर हँसिया से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बरेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काशी महगवाँ निवासी रानू कुशवाहा उम्र 35 वर्ष का विवाह पनागर निवासी सुशील उर्फ नारद कुशवाहा से हुआ था।

20 जनवरी को मृतका रानू कुशवाहा अपने बच्चों और पति सुशील के साथ मायके आयी थी। सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर पति ने हँसिया निकाला और पत्नी की गर्दन व गाल पर जोरदार वार किए।

गंभीर चोट आने पर रानू मरणासन्न हालत में जमीन पर गिर गयी। परिजन उसे तत्काल बरेला अस्पताल ले गये, वहाँ से उसे मेडिकल रेफर किया गया, जहाँ उसकी मौत हो गयी। परिजनों की सूचना पर बरेला पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मृतका के भाई ने बताई घटना- टीआई जितेंद्र पाटकर ने बताया कि मृतका के भाई रितेश कुशवाहा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह वह अपने छोटे जीजा ओमकार और पिता रामगोपाल के साथ फसल में खाद डालने के लिए आँगन में बैठकर खाद मिला रहे थे और माँ जानकी गोबर लेने गयी थी। उसी दौरान किचन से बहन के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुँचे तो देखा कि उसके जीजा ने हँसिया से उसकी बहन पर हमला कर दिया है। परिजनों ने आरोपी जीजा को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह उन्हें धक्का देकर भाग गया।

15 साल पहले हुई थी शादी-

मृतका के मायके वालों ने पुलिस को बताया कि मृतका का विवाह 15 साल पहले सुशील से हुआ था। कुछ समय से आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह जताते हुए विवाद कर मारपीट करता था।

सोमवार को मृतका अपने मायके के किचन में थी उसी दौरान उसका पति भी किचन में पहुँचा और चरित्र संदेह को लेकर विवाद करते हुए उस पर हमला कर हत्या कर दी।

ढाबा में जाकर छिपा आरोपी पति

वारदात के बाद परिजन घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गये, वहीं आरोपी पति अपने साले को धक्का देकर भाग निकला था। जानकारी लगने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की और बरेला हाईवे स्थित साक्षी ढाबा में उसके छिपे होने की जानकारी लगने पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त हँसिया जब्त किया।

Created On :   23 Jan 2024 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story