जबलपुर: जहाँ भी अनियमितताएँ मिलीं वहाँ के जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

जहाँ भी अनियमितताएँ मिलीं वहाँ के जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
  • पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी की साप्ताहिक बैठक, एमडी ने दिए निर्देश
  • गैर घरेलू और इंडस्ट्री के खराब मीटरों को सौ फीसदी बदल दिया जाए।
  • पिछले 6 माह का ब्यौरा निकाला जाए और ऐसी जगहों को चिन्हित कर विजिलेंस की कार्रवाई की जाए।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी ने सोमवार को साप्ताहिक बैठक में कहा कि जहाँ पर भी बिजली चोरी की बड़ी अनियमितताएँ मिल रही हैं वहाँ पर विजिलेंस की कार्रवाई की जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले 6 माह का ब्यौरा निकाला जाए और ऐसी जगहों को चिन्हित कर विजिलेंस की कार्रवाई की जाए।

जहाँ पर भी बड़ी गड़बड़ियाँ मिलीं वहाँ फीडर इंचार्ज, लाइनमैन, जेई के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा को उसको छोड़ा नहीं जाएगा।

जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि डिफेक्टिव मीटरों को बदलने का काम अभियान चलाकर किया जाए। गैर घरेलू और इंडस्ट्री के खराब मीटरों को सौ फीसदी बदल दिया जाए।

पुराने मीटरों की जगह नए स्मार्ट मीटर लगाए जाएँ। किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

बैठक के दौरान मुख्य अभियंता जबलपुर रीजन केएल वर्मा, अधीक्षण अभियंता सिटी सर्किल संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता ओ एण्ड एम नीरज कुचया, कार्यपालन अभियंता इमरान खान, एसके सिन्हा, विवेक जसेले, नवनीत राठौर, विकास सिंह, एलके नामदेव आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना पर जताई नाराजगी | जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान श्री द्विवेदी ने मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना की प्रोग्रेस ठीक ढंग से नहीं होने पर नाराजगी जताई, साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना की प्रगति समय सीमा पर हो। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने आरडीएसएस के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और सभी कामों को समय पर करने के निर्देश दिए।

Created On :   20 Feb 2024 9:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story