जबलपुर: हम सदा करेंगे भारत माँ की रक्षा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवीर हुए सम्मानित

हम सदा करेंगे भारत माँ की रक्षा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवीर हुए सम्मानित
जबलपुर मिलिट्री स्टेशन पर अग्निवीरों के दूसरे बैच की पासिंग आउट परेड,

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

भारतीय सेना के जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर और ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर के विशिष्ट अग्निवीरों का दूसरा बैच पास आउट हुआ। जबलपुर मिलिट्री स्टेशन के सभी प्रशिक्षण केंद्रों ने भारतीय सेना को कुल 2196 अग्निवीर दिए। जिनमें जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के 912, 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर के 997 और ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर के 287 अग्निवीर शामिल हैं। पासिंग आउट परेड में शामिल अग्निवीरों ने अपने-अपने प्रशिक्षण केंद्रों पर 31 सप्ताह का कठिन और गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। कठोर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्होंने गीता, कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब और बाइबिल जैसे पवित्र ग्रंथों पर हाथ रखकर अपनी जान की परवाह किए बिना, देश की संप्रभुता और अखण्डता की रक्षा करने की शपथ ली। ट्रेनिंग के दौरान कड़ी मेहनत, उच्चतम अनुशासन और समर्पण के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को सम्मानित किया गया। यहाँ अग्निवीर योद्धाओं के माता-पिता भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण केंद्रों से पास आउट होने के बाद ये अग्निवीर अब अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए दुश्मन की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए, भारत की उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर तैनात होकर अपनी-अपनी यूनिटों में शामिल होंगे। परेड में ब्रिगेडियर राजेश शर्मा कमांडेंट, जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, ब्रिगेडियर ललित शर्मा कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर और ब्रिगेडियर राहुल मलिक कमांडेंट, 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर ने अपने-अपने प्रशिक्षण केंद्रों की समीक्षा की।

Created On :   4 Oct 2023 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story