- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राँझी क्षेत्र में शाम को नहीं मिला...
जबलपुर: राँझी क्षेत्र में शाम को नहीं मिला पानी, लोगों की बढ़ गई परेशानी
- जलशोधन संयंत्र राँझी में मेन राइजिंग लाइन की शिफ्टिंग का काम शुरू
- जब नल चालू नहीं हुए तो लोगों ने पानी की व्यवस्था करने का प्रयास किया
- गुरुवार शाम से पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। राँझी जलशोधन संयंत्र में बुधवार से मेन राइजिंग लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है। इससे बुधवार शाम पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। पानी नहीं मिलने से लोग परेशान होते रहे, उन क्षेत्रों में समस्या और विकराल हो गई, जहाँ पर पानी के टैंकर नहीं पहुँचे।
राँझी जलशोधन संयंत्र से जुड़ी पानी की टंकियों से गुरुवार सुबह भी पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। बुधवार शाम को राँझी के बजरंग नगर, संजय नगर, कुलीहिल, शोभापुर, संजय नगर अधारताल, मानेगाँव, मढ़ई और बिलपुरा क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई।
पानी नहीं आने पर लोगों ने समझा कि नल देर से आएँगे। शाम 7 बजे तक जब नल चालू नहीं हुए तो लोगों ने पानी की व्यवस्था करने का प्रयास किया।
कुछ क्षेत्रों में नगर निगम के टैंकर पहुँच जाने से लोगों को राहत मिली, कुछ क्षेत्रों में नगर निगम के टैंकर नहीं पहुँचने से लोगों को परेशान होना पड़ा। गुरुवार सुबह भी पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव का कहना है कि मेन राइजिंग लाइन की शिफ्टिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। गुरुवार शाम से पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
Created On :   25 Jan 2024 1:40 PM IST