स्टेशन पर बढ़ाए जाएँ वाॅटर कूलर, जीएम ने निरीक्षण कर देखीं व्यवस्थाएँ, दिए निर्देश

स्टेशन पर बढ़ाए जाएँ वाॅटर कूलर, जीएम ने निरीक्षण कर देखीं व्यवस्थाएँ, दिए निर्देश
महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने प्लेटफाॅर्म पहुँचकर यात्रियों को मिलने वाले पानी की जाँच की

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने सोमवार को अचानक प्लेटफाॅर्म का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था की जाँच कर सीधे यात्रियों को नलों से मिलने वाले पानी की जाँच की। इस दौरान उन्हें वाॅटर कूलर की कमी महसूस हुई। मौके पर ही उन्होंने डीआरएम काे सभी प्लेटफाॅर्मों पर वाॅटर कूलर बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि गर्मी में यात्रियाें को पानी की समस्या न हो, सभी नलों में ठंडा पानी मुहैया कराया जाए। इस दौरान उन्होंने एलएचबी कोच में पानी के ओवरफ्लो होने के बाद प्लेटफाॅर्म पर आने की समस्या के निराकरण के भी निर्देश दिए।

एक दर्जन वाॅटर कूलर बढ़ेंगे

महाप्रबंधक द्वारा वाॅटर कूलर बढ़ाए जाने के निर्देश के चलते इस बात की संभावना जताई जा रही है कि जल्द से जल्द इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। कहा जा रहा है कि 10 से 12 नए वाॅटर कूलर लगाए जा सकते हैं।

एलएचबी कोच में भी सुधार की बात कही

निरीक्षण के दौरान जीएम श्री गुप्ता ने एलएचबी कोच से ओवरफ्लो होकर प्लेटफाॅर्म पर आ रहे पानी पर नाराजगी व्यक्त कर डीआरएम विवेक शील को निर्देश दिए कि सभी जगहों से बात कर कोच में सुधार कराया जाए। बताया जाता है कि एलएचबी कोचों वाली ट्रेन प्लेटफाॅर्म पर पहुँचती है तो उस दौरान कोच में पानी भर जाता है। टंकी ओवरफ्लो होने की स्थिति में पानी दूसरी ओर लगे नोजल से निकलकर सीधे प्लेटफाॅर्म पर आ जाता है।

स्टाॅल पर गंदे पानी की बाेतल

निरीक्षण के दौरान जीएम की नजर एक स्टाॅल पर रखी गंदे पानी की बाॅटल और कपड़े पर पड़ी। यह देखकर वे जरा ठिठके मगर बिना कुछ कहे आगे बढ़ गए। उनके जाते ही मौके पर उपस्थित रहे अधिकारियों ने स्टाॅल संचालक को फटकार लगाई।

Created On :   6 Jun 2023 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story