जबलपुर: वीयू का स्लोवक एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से हुआ एमओयू

वीयू का स्लोवक एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से हुआ एमओयू
  • उच्च गुणवत्ता के साइंटिफिक जनरल्स में पेपर पब्लिश कर सकेंगी
  • कुछ शॉर्ट टर्म शैक्षणिक प्रोग्राम भी बनाने के लिए सहमति बनी
  • डिग्री प्रोग्राम भी शुरू करने के लिए एक-दूसरे को परस्पर सहयोग करेंगे

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय ने स्लोवक यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर नितरा यूरोप से 5 वर्ष की अवधि के लिए करार किया है। समझौते पर वीयू के कुलपति प्रो. सीता प्रसाद तिवारी तथा स्लोवक यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर नितरा के रेक्टर डॉ. क्लाउडिया हालाजजोवा द्वारा हस्ताक्षर किये गये।

इस समझौते के तहत संयुक्त रूप से अनुसंधान गतिविधि, शैक्षणिक गतिविधियों तथा उक्त गतिविधियों के लिए विवि के वैज्ञानिक तथा छात्र-छात्राएँ यहाँ से वहाँ जा सकेंगे। दोनों संयुक्त रूप से अनुसंधान तथा परियोजना के कार्य में भागीदारी करेंगी व उच्च गुणवत्ता के साइंटिफिक जनरल्स में पेपर पब्लिश कर सकेंगी।

दोनों विश्वविद्यालय सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, संगोष्ठी एवं शैक्षणिक बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर हिस्सा ले सकेंगे, जिससे दोनों ही देशों में चल रही शैक्षणिक अनुसंधान गतिविधियों को साझा कर सकेंगे। कुछ शॉर्ट टर्म शैक्षणिक प्रोग्राम भी बनाने के लिए सहमति बनी है।

दोनों डबल डिग्री प्रोग्राम भी शुरू करने के लिए एक-दूसरे को परस्पर सहयोग करेंगे।

Created On :   13 Jan 2024 12:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story