- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हिरन नदी में बहा वाहन निकाला, चालक...
हिरन नदी में बहा वाहन निकाला, चालक अब भी लापता
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लगातार हो रही तेज बारिश के चलते मंगलवार की रात मझौली के ग्राम गाढ़ा गनियारी स्थित हिरन नदी के पुल के ऊपर पानी आने से तेज बहाव में पिकअप वाहन बह गया। जानकारी लगने पर एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने देर रात पिकअप वाहन नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन चालक का सुराग नहीं लग सका है। उधर वाहन चालक के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। गुरुवार को रेस्क्यू टीम ने पूरे दिन नदी के तेज बहाव में चालक की तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाटन निवासी शिवकुमार मेहरा ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई राजकुमार मेहरा मंगलवार को पिकअप वाहन एमपी 34 जी 0844 में जबलपुर से धान लोड कर बहोरीबंद बाकल गया था। वह रात तक घर लौटने की बात कहकर गया। मंगलवार की रात वह घर नहीं लौटा। अगले दिन इंद्राना पुलिस चौकी से सूचना मिली कि उसका वाहन नदी में बह गया है। रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज की गई। उधर घटना को हुए 36 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी वाहन-चालक के संबंध में कोई सुराग नहीं लगा है और उसकी तलाश जारी है।
बारिश के कारण रेस्क्यू में परेशानी
जानकारों के अनुसार मंगलवार को हुए हादसे के बाद मझौली क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी का जल स्तर बढऩे से पानी का बहाव काफी तेज है। इसके चलते रेस्क्यू टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेस्क्यू टीम ने हिरन नदी में करीब 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में वाहन-चालक की तलाश की।
ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई
एसडीआरएफ टीम पहुँचने के बाद से ही हिरन नदी पुल के पास ग्रामीणोंं की भीड़ जमा थी। भीड़ के कारण रेस्क्यू कार्य में किसी प्रकार की बाधा न होने पाए इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर पुलिस का कहना है कि वाहन में चालक के अलावा और कौन सवार था, इसकी जानकारी अभी तक नहीं लग सकी है।
Created On :   29 Jun 2023 11:18 PM IST