- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मंदिरों के साथ शिक्षण संस्थानों में...
वसंत पंचमी: मंदिरों के साथ शिक्षण संस्थानों में हुए विविध आयोजन
- विद्या का वरदान देती हैं माँ सरस्वती
- दिन भर चलता रहा पूजन-अर्चन, अबूझ मुहूर्त में हुए शुभ कार्य
- स्कूलों में एडमीशन से लेकर अन्य कार्य वसंत पंचमी पर संपन्न हुए।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। विद्या की देवी माँ सरस्वती का प्राकट्योत्सव धूमधाम से वसंत पंचमी के रूप में मनाया गया। इस दौरान माता सरस्वती का पूजन किया गया। मंदिरों से लेकर शिक्षण संस्थानों में वसंत पंचमी मनाई गई।
जहाँ स्कूलों में विद्या आरंभ कार्यक्रम आयोजित हुए, वहीं मंदिरों में वैदिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इसके अलावा अबूझ मुहूर्त में शुभ कार्य प्रारंभ किए गए। स्कूलों में एडमीशन से लेकर अन्य कार्य वसंत पंचमी पर संपन्न हुए।
सरस्वती पूजन के साथ सुंदरकाण्ड
वैशाली परिसर में धूमधाम से वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। सरस्वती पूजन, सुंदरकांड एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान अल्का चंदेल, इति त्रिपाठी, नम्रता श्रीवास्तव, अर्चना शर्मा, राजकुमारी यादव, नीता वाजपेई, कंचन पांडेय, सुषमा तिवारी, रेनू मेहता सहित अन्य मौजूद रहीं।
पुस्तक और लेखनी से किया अर्चन-
बगलामुखी मंदिर में माता बगलामुखी का माँ सरस्वती के रूप में शृंगार कर महापूजन किया गया। इस दौरान भगवती का पुस्तक व लेखनी से अर्चन िकया गया। ब्रह्मचारी चैतन्यानंद ने वसंत पंचमी की महिमा बताई। इस दौरान मनीष पांडे, ऋषि अग्रवाल, नीता पटेल, रिचा मिश्रा, ब्रजेश दुबे, शशिकांत तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे। इसी तरह चंदन कॉलाेनी राँझी में भी वसंतोत्सव मनाया गया।
कल्पवासियों ने किया ध्वज अर्पण
हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में नि:शुल्क माघ मास कल्पवास के 9 वें वर्ष के 21वें दिन वसंत पंचमी पर आश्रम से कल्पवासियों द्वारा संकीर्तन यात्रा निकाली गई।
कल्पवासी हाथों में ध्वज लेकर चौसठयोगिनी मंदिर पहुँचे, जहाँ ध्वज अर्पित किया गया। इस अवसर पर पं. मनमोहन दुबे, देवव्रत सोनी, पप्पू चौबे, श्याम मनोहर पटेल, सुरेश विश्वकर्मा, अवधेश खरे आदि मौजूद रहे।
जरूरतमंदों को कराया भोजन
माँ सीता प्रसाद रोटी ग्रुप द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन कराया गया। सदर, रसल चौक, मेडिकल, तिलवारा घाट, एल्गिन, सतपुड़ा पुल में जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन प्रसाद का वितरण किया गया।
इस दौरान विजेंद्र जैन, अशोक मक्कड़, मोहित ठाकुर, सिद्धार्थ गोलछा, प्रणव अवस्थी, विक्रम सिंह ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।
Created On :   15 Feb 2024 6:52 PM IST