दूसरे जिलों में बेचते थे शहर से चोरी हुए वाहन

शातिर चोर सहित 14 गिरफ्तार, 25 दोपहिया वाहन बरामद

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविल लाइन पुलिस के हत्थे शातिर वाहन चोर लगा, जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने बीस लाख कीमत के 25 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। वहीं इस मामले में चोरी के वाहन सस्ते दाम पर खरीदने वाले 14 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शहर से वाहन चोरी करने के बाद नरसिंहपुर व दूसरे जिलों में बेच देता था। उक्त जानकारी एएसपी क्राइम समर वर्मा ने एक पत्रवार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं के मद््देनजर सिविल लाइन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की जाँच करने पर वाहन चोर की पहचान शास्त्री वार्ड निवासी कृपाशंकर पाठक उर्फ नंदू शर्मा के रूप में की गयी। उसे पकड़कर पूछताछ की जाने पर उसने 25 वाहन चोरी कर बेचना कबूल किया। उसकी निशानदेही पर नरसिंहपुर के ग्राम चामचोर निवासी राजन गुर्जर, ग्राम सांगई के रामगोपाल केवट, दिनेश केवट, ग्राम धोखेड़ा के शिशुपाल गुर्जर, ग्राम घुघरा निवासी खूबचंद धानक, खखरिया निवासी देवकरण मेहरा उर्फ देवराज, निरंजन वार्ड निवासी संतोष राय, ढुरसरा निवासी राजकुमार कुशवाहा, चिरहकला के तीरथ धानक, विनोद चौधरी, झुम्मक लाल साहू व रायसेन निवासी कमलेश लोधी को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी के वाहन बरामद कर सभी को आरोपी बनाया गया है।

Created On :   27 Feb 2024 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story