- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाईवे पर बेलगाम ट्रक ने मेट्रो को...
हाईवे पर बेलगाम ट्रक ने मेट्रो को मारी टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में लम्हेटा बायपास पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार भाग रहे ट्रक ने सवारी लेकर जा रही मेट्रो बस को टक्कर मार दी। बस में जोरदार टक्कर लगने से सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मदद को दौड़े और सभी यात्रियों को बस से उतारा गया। इस हादसे में बस में सवार 6 यात्री घायल हुए जिसमें से एक को गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू की।
जानकारी के अनुसार भेड़ाघाट से मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1282 सवारी भरकर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई। लम्हेटा बायपास पर पहुँचकर हाईवे क्रॉस करते समय अनाज लोडकर आ रहे आंध्रप्रदेश के ट्रक क्रमांक एपी 39 टी 2445 के चालक ने बस को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से बस लहराकर पलटने से बची। वहीं हादसे में बस में पीछे की सीट पर बैठे चौकीताल निवासी 62 वर्षीय नेतराम पटैल, मालती चौधरी, प्रदीप झारिया, सुहानी सिंगौरे, सरोज झारिया, निशा मल्लाह आदि को गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के बाद सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल पहुँचाया गया, जहाँ परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने नेतराम पटैल को मृत घोषित कर दिया।
-घंटों लगा रहा सड़क पर जाम
टक्कर लगने से बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और बस सड़क के बीच में खड़ी हो गई थी, जिसके चलते हाईवे की तरफ की सड़क पर घंटों आवागमन प्रभावित रहा। सूचना पर पहुँची पुलिस ने ट्रक जब्त कर थाने पहुँचाया, वहीं क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाया गया उसके बाद आवागमन सुचारु हो सका।
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। आक्रोशित लोगों का कहना था कि हाईवे पर भेड़ाघाट व शहर को जोडऩे वाले इस चौराहे पर आये दिन हादसे होते रहते हैं। इन हादसों को रोकने के लिए शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से चौराहे पर अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज निर्माण की माँग की जा चुकी है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।
Created On :   20 Sept 2023 11:15 PM IST