महिला जेल प्रहरी के घर के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों में आग लगाई

महिला जेल प्रहरी के घर के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों में आग लगाई
लार्डगंज थाना क्षेत्र में लटकारी के पड़ाव की घटना

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बदमाशों ने लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित लटकारी के पड़ाव में रहने वाली महिला जेल प्रहरी के घर के बाहर खड़े दो दोपहिया वाहनों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटें उठती देख जमा हुई लोगों की भीड़ ने वाहनों में लगी आग को बुझाया लेकिन तब तक वाहन बुरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। पीडि़त परिवार द्वारा पुलिस को बताया गया कि करीब दो साल में आगजनी की यह चौथी घटना है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लटकारी के पड़ाव के पास रहने वाले अभिषेक अग्रवाल की पत्नी रानू अग्रवाल नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में प्रहरी है। बीती रात उनके घर के बाहर दो दोपहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 एसटी 8014 एवं एमपी 20 एसयू 7085 खड़े थे। रात पौने दो बजे के करीब बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने वाहनों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वाहनों में लगी आग से घर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी जल गया। पीडि़त परिवार द्वारा घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खँगाले गए जिसमें बाइक सवार दो युवक वाहनों में आग लगाते नजर आ रहे हैं, उस आधार पर पुलिस उनकी पतासाजी के प्रयास में जुटी है।

Created On :   10 July 2024 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story