- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक टाइम पर दो-दो काम, मूल्यांकन...
जबलपुर: एक टाइम पर दो-दो काम, मूल्यांकन करने वाले शिक्षक कैसे लेंगे एग्जाम
- 6 मार्च से शुरू होंगी 9-11वीं और 5वीं-8वीं की परीक्षा, कई वैल्यूअर की ड्यूटी लगी
- 5वीं और 8वीं की परीक्षा में ऐसे कई मूल्यांकनकर्ताओं की ड्यूटी लगा दी गई है।
- आयुक्त लोक शिक्षण की ओर से कक्षा 11वीं के परीक्षा शेड्यूल में आंशिक बदलाव किया गया है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा के मूल्यांकन की अभी शुरुआत हुई है, वहीं 6 मार्च से स्थानीय परीक्षाएँ शुरू होंगी। खास बात यह है कि परीक्षा में कुछ ऐसे शिक्षकों की भी ड्यूटी लगा दी गई है जो पहले से ही मूल्यांकन में जुटे हुए हैं। सवाल यह उठ रहा है कि ऐसे शिक्षक किस तरह से जिम्मेदारी उठा पाएँगे, वह भी तकरीबन एक ही टाइम में, बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में हाल फिलहाल 10 हजार कॉपियाँ ही चैक हो पाई हैं।
जबकि कुल कॉपियों की संख्या तकरीबन दो लाख के करीब है। जाहिर है कि मूल्यांकन अभी हफ्तों चलने वाला है। इस बीच एक बड़ा संकट सामने आ रहा है जिसमें 6 मार्च से 5वीं-8वीं तथा 9वीं-11वी की परीक्षाएँ भी शुरू होने जा रही हैं।
जानकारों का कहना है कि इससे मूल्यांकन कार्य में जरूर असर पड़ेगा और जल्द रिजल्ट घोषित करने के लिए जो संभावित समय तय किया गया उसमें बदलाव करना पड़ सकता है।
परीक्षा में न लगाई जाए ड्यूटी
माध्यमिक शिक्षा मंडल को भी मूल्यांकन प्रभावित होने का अंदेशा होने लगा है। यही वजह है कि आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि 9वीं और 11वीं की परीक्षा में उन शिक्षकों की ड्यूटी न लगाएँ जो बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में लगे हुए हैं।
सूत्रों का कहना है कि इसके बावजूद भी 5वीं और 8वीं की परीक्षा में ऐसे कई मूल्यांकनकर्ताओं की ड्यूटी लगा दी गई है।
कक्षा 11वीं के चार पेपरों का समय बदला
इस बीच आयुक्त लोक शिक्षण की ओर से कक्षा 11वीं के परीक्षा शेड्यूल में आंशिक बदलाव किया गया है।
6 मार्च को राजनीति शास्त्र, 7 मार्च को संस्कृत, 11 मार्च को गणित और 14 मार्च को भौतिक, अर्थशास्त्र, एनीमल हसबैंड्री, मिल्क ट्रेड पॉल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास विषय के पेपर की टाइमिंग को सुबह 9 से 12 बजे को बदलकर दोपहर 2 से 5 बजे कर दिया गया है।
Created On :   4 March 2024 6:57 PM IST