- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मुंबई से आए युवक के पास मिला ढाई...
मुंबई से आए युवक के पास मिला ढाई किलो सोना
डिजिटल डेेस्क जबलपुर। चुनाव के मद््देनजर आरपीएफ द्वारा ट्रेनों व प्लेटफॉर्मों में जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बाहर से आने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस अभियान के चलते बुधवार को गरीब रथ आने के समय आरपीएफ जब चैकिंग कर रही थी, तभी मुंबई से आए एक युवक से करीब ढाई किलो सोने के जेवरात जब्त किए गए। उक्त युवक द्वारा ये जेवरात जबलपुर के व्यापारियों को दिखाने के लिए लाना बताया जा रहा है। आरपीएफ द्वारा पूरे प्रकरण की जाँच की जा रही है।
इस संबंध में कमांडेंट अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव के मद््देनजर जाँच के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते जबलपुर पोस्ट प्रभारी इरफान मंसूरी अन्य स्टाफ के साथ प्लेटफॉर्म पर जाँच कर रहे थे, तभी एक युवक बैग लिए दिखा उससे पूछताछ करने पर वह थोड़ा सकपका गया। बैग की जाँच में उसके पास सोने के जेवरात मिले। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अविनाश मधुकर बताया और ये जेवरात मुंबई के एमएस संघवी धनरूपजी रेवाजी एंड कंपनी से लाना बताया, जो यहाँ के व्यापारियों को दिखाने लाया था। इस जानकारी के बाद आरपीएफ द्वारा अग्रिम जाँच की जा रही है।
Created On :   8 Nov 2023 11:46 PM IST