- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- त्वदीय पाद पंकजम, नमामि देवी...
Jabalpur News: त्वदीय पाद पंकजम, नमामि देवी नर्मदे... से गूँजा रेवा तट
![त्वदीय पाद पंकजम, नमामि देवी नर्मदे... से गूँजा रेवा तट त्वदीय पाद पंकजम, नमामि देवी नर्मदे... से गूँजा रेवा तट](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/04/1400369-akb3751.webp)
jabalpur News। मैंने तुम्हरे भरोसे रेवा माई भंवर में नैया डार दई...जैसे नर्मदा गीत शहर की गलियों में सुबह से ही गूँजने लगे। माँ नर्मदा के प्राकट्योत्सव पर पूरी संस्कारधानी मैया की भक्ति में डूबी नजर आई। कहीं भंडारे हुए तो कहीं चुनरी यात्रा निकाली गई। जगह-जगह स्थापित प्रतिमाओं का पूजन-अर्चन किया गया। वहीं दिनभर घाटों पर श्रद्धालु पूजन-अर्चन के लिए पहुँचते रहे।घाटों पर पुलिस और प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था भी नजर आई। माँ नर्मदा को बड़ी संख्या में चुनरी अर्पित की गई।
गौरीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट, लम्हेटाघाट, सरस्वतीघाट, भटौलीघाट सहित अन्य नर्मदा तटों पर पहुँचे श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और माँ रेवा का पूजन-अर्चन का सुख समृद्धि की कामना की। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मात्र दर्शन करने के लिए पहुँचे, जिन्होंने पूजन-अर्चन किया। अनुमान के मुताबिक सुबह से रात्रि तक करीब डेढ़ लाख लोग गौरीघाट में पूजन-अर्चन करने पहुँचे। वहीं तिलवाराघाट में करीब 75 हजार एवं भेड़ाघाट में करीब 50 हजार श्रद्धालु पहुँचे। सभी तटों पर 3 लाख श्रद्धालुओं के पहुँचने का अनुमान है।
शाम को उमड़ा आस्था का सैलाब
सुबह कम संख्या में ही श्रद्धालु नर्मदा पूजन करने पहुँचे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा बढ़ता गया। शाम होते ही गौरीघाट में ऐसी स्थिति थी िक पैर रखने तक की जगह नहीं थी। प्रशासन की सख्ती के चलते तट तक वाहन नहीं पहुँचने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु अन्य तटों पर पहुँचे और पूजन-अर्चन किया।
सुबह 4 बजे महाआरती
नारी तू नारायणी मिशन, रुद्रम सेवा संस्था एवं तिलवाराघाट महाआरती समिति द्वारा विचित्र महाराज के मार्गदर्शन में प्रात: 4 बजे तिलवाराघाट में माँ नर्मदा की महाआरती की गई। इसके पूर्व दुग्धाभिषेक किया गया। इस दौरान नवनीत तिवारी, राहुल तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, अनुराग तिवारी, कुशल निगम, अनुराग पटेल आदि उपस्थित रहे।
मत्स्यदान कर किया पूजन-अर्चन
नर्मदा सेवा समिति द्वारा प्रात: गौरीघाट में मत्स्यदान कर पूजन-अर्चन िकया गया। अध्यक्ष सुजीत अवस्थी ने बताया िक जल को स्वच्छ रखने हेतु सैकड़ों मछलियाँ छोड़ी गईं। वहीं संस्था द्वारा घाटों को स्वच्छ रखने के लिए पम्पलेट्स भी बाँटे गए। शाम को अवधपुरी से माँ नर्मदा जन्मोत्सव बधाव यात्रा निकाली गई, जो गौरीघाट पहुँची। जहाँ महाआरती की गई। रात्रि 12 बजे त्रिकाल आरती की गई। इस दौरान पं. देवेंद्र त्रिपाठी, विकास मिनोचा, शेखर अवस्थी, अभिषेक मिश्रा, गोपाल यादव, सोनू कल्बे, ओमराज कोरी, दीपक ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
नौ ग्रहों ने की मैया की महाआरती
विश्वास सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा गौरीघाट में विविध आयोजन िकए गए। भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अमर मिश्रा ने बताया कि सुबह गौ-पूजन के बाद शाम को रुद्राभिषेक एवं माँ का दुग्धाभिषेक िकया गया। वहीं रात्रि में नौ ग्रहों द्वारा माँ नर्मदा की महाआरती की गई। इस दाैरान पं. नारायण त्रिपाठी, गौरी शंकर दुबे, शक्ति मिश्रा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, अमित सैनी, दिनेश मिश्रा, आशीष चौबे, हर्ष चौबे, अभिनव चौबे आदि उपस्थित थे।
गीत के माध्यम से बताई माँ की महिमा
ओशो होम आश्रम भेड़ाघाट में विविध आयोजन हुए। स्वामी श्रीला प्रेम पारस ने गीत के माध्यम से माँ नर्मदा की महिमा बताई। उन्होंने कहा िक नर्मदा नगरी ओशो का साधना स्थल रहा है। ओशो कहते हैं कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि माँ नर्मदा को स्वच्छ रखें। स्वामी ने कहा िक जब भी हम माँ नर्मदा के तट पर जाएँ तो स्नान करके जाएँ, उसके बाद माँ नर्मदा के दर्शन करें। हम तटों पर गंदगी न फैलाएँ। लोग माँ नर्मदा को पानी और पहाड़ों के रूप में देखते हैं, लेकिन उनकी महिमा को जानना है तो हमें ध्यान में उतरना होगा।
सदर में भंडारे का आयोजन
छावनी परिषद सदर के कर्मचारियों द्वारा बिरमानी पेट्रोल पंप के पास भंडारे का आयोजन िकया गया। इसके पूर्व माँ नर्मदा की प्रतिमा विराजमान कर पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभोग के तेजीलाल पारस को पुरस्कृत िकया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सरोज विश्वकर्मा, जेएस बघेल, अभय जीत सिंह परिहार, अर्चना कोहली, निर्मल कुमार, कैलाश प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
प्रतिबंध के बाद भी हुई आतिशबाजी
नर्मदा तटों पर प्रतिबंध होने के बाद भी सोमवार और मंगलवार की रात गौरीघाट में जमकर आतिशबाजी की गई और पटाखे फोड़े गए। आसमान सतरंगी रोशनी से जगमगा उठा।
21 सौ फीट की चुनरी से किया माँ का शृंगार
माँ नर्मदा चुनरी पदयात्रा समिति द्वारा गौरीघाट में 2100 फीट की चुनरी से माँ नर्मदा का शृंगार किया गया। इसके साथ अारती व पूजन भी िकया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष रामदास यादव, संदीप यादव, ईश्वरी पटेल, अमन यादव, सतीश आदि शामिल हुए।
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ
राइट टाउन शुभंकर अपार्टमेंट में माँ नर्मदा उत्सव समिति द्वारा माँ नर्मदा की महाआरती की गई व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसके साथ सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया। इस दौरान माँ नर्मदा को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम में सक्षम राय, अनुज पीपरी, चिन्मय सिंह, भवानी अग्रवाल, सक्षम राय, अमनजीत सिंह, प्रियांशु दुबे, रितिक सोहांडा, समीर पटेल आदि उपस्थित रहे।पी-2
Created On :   4 Feb 2025 10:44 PM IST