जाम से परेशानी: ट्रैफिक पुलिस केवल चालानी कार्रवाई में व्यस्त

ट्रैफिक पुलिस केवल चालानी कार्रवाई में व्यस्त
  • त्योहार से पहले बाजार गुलजार
  • लोडिंग ऑटो-ई रिक्शा वाले कर रहे मनमानी
  • नगर निगम न तो सड़कों तक फैले अतिक्रमणों को हटाने का काम करती है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रक्षाबंधन पर्व से पहले बाजारों में खरीददारी के लिए भारी भीड़ देखी जा रही है। लेकिन बाजारों में अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था ठीक नहीं होने से दिन-भर जाम के कारण हर कोई परेशान हो रहा है।

व्यवस्था को बिगाड़ने में सबसे बड़ी भूमिका ई-रिक्शा और लोडिंग ऑटो वालों की रहती है, क्योंकि चाहे जहाँ गाड़ी पार्क कर देना और सवारियाँ बिठाने के लिए गाड़ी रोक देने की मनमानी से दोपहिया और पैदल चलने वालों के लिए मुसीबत बन जाती है।

दुकानों के सामने गाड़ियों की भीड़ के कारण ग्राहकों के न आने से व्यापारी परेशान हैं, तो वहीं दूरदराज से आने वाले ग्राहकों का भीड़ और जाम के कारण समय बर्बाद होता है। लेकिन नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस को इसकी कोई परवाह नहीं है।

नगर निगम न तो सड़कों तक फैले अतिक्रमणों को हटाने का काम करती है, वहीं ट्रैफिक पुलिस बाजारों के आसपास चालानी कार्रवाई में ही व्यस्त रहती है, जाम और अव्यवस्था दूर करने में इनकी कोई रुचि नहीं दिखती।

लार्डगंज से सुपर मार्केट के बीच बुरे हालात

शहर के प्रमुख बाजार बड़ा फुहारा, नार्मल स्कूल रोड, निवाड़गंज, कमानिया, कोतवाली, सराफा, अंधेरदेव, मुकादमगंज, करमचंद चौक के आसपास सुबह से रात तक काफी भीड़-भाड़ रहती है, लेकिन सबसे बुरे हालात लार्डगंज चौक से सुपर मार्केट के बीच रहते हैं।

क्योंकि सुपर मार्केट से वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू है, इसके बावजूद लोडिंग ऑटो यहाँ से बाजार में प्रवेश कर जाते हैं। इसी तरह ई-रिक्शा वाले भी सवारी न होने के बाद भी इसी मार्ग में घूमते रहते हैं। सड़क सँकरी होने के कारण इस रोड पर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है।

Created On :   12 Aug 2024 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story