Jabalpur News: महिला चिकित्सक को जान से मारने की धमकी

महिला चिकित्सक को जान से मारने की धमकी
पाटन थाने में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज

Jabalpur News। पाटन थाना क्षेत्र स्थित शासकीय अस्पताल में मरीज के परिजन द्वारा महिला चिकित्सक व अन्य स्टाफ से अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना की शिकायत थाने में किए जाने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक वैशाली खन्ना ने शनिवार की रात रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शासकीय अस्पताल पाटन में महिला चिकित्सक के पद पर पदस्थ है। 21 फरवरी को ड्यूटी पर थी, उनके साथ नर्सिंग स्टाफ अनुश्री एवं सुरक्षा गार्ड रिषी था। वे अस्पताल में भर्ती मरीजांे का उपचार व देखरेख कर रही थीं। उसी दौरान चौधरी मोहल्ला निवासी प्रिंस यादव अपने रिश्तेदार अंचू बाई उम्र 50 वर्ष को इलाज के लिए लेकर आया था। कैजुअल्टी वार्ड में वह उक्त महिला मरीज का इलाज करने लगीं तभी प्रिंस आक्रोशित होकर अभद्र भाषा में अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। उन्होंने उसे शांत रहने के लिए कहा तो उसने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अस्पताल के बाहर मिलोगी तो जान से मार देंगे। महिला चिकित्सक की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Created On :   23 Feb 2025 11:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story