Jabalpur News: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, एग्जाम रोककर छात्रों काे बाहर निकाला, बम स्कावड ने पूरी बिल्डिंग खंगाली

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, एग्जाम रोककर छात्रों काे बाहर निकाला, बम स्कावड ने पूरी बिल्डिंग खंगाली
दहशत फैलाने की नीयत से किसी शरारती तत्व ने स्कूल में धमकी भरा मेल भेजा

Jabalpur News। रांझी क्षेत्र स्थित सेंट गेब्रियल स्कूल में मंगलवार को परीक्षा के दौरान करीब पौने 11 बजे प्राचार्य को एक मेल भेजकर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी भरा मेल देखते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। अानन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने पेपर रोका और छात्रों को स्कूल से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस के अाला अधिकारी व बम निरोधक दस्ता भी स्कूल पहुंच गया। तीन मंजिला स्कूल के 50 से अधिक कमरों व बच्चों के बैगों की बारीकी से जांच की गई। लेकिन किसी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला। जांंच में जुटे अधिकारियों ने आशंका जताई कि दहशत फैलाने की नीयत से किसी शरारती तत्व ने स्कूल में धमकी भरा मेल भेजाहै। उधर पुलिस मेल भेजने वाले के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

कभी भी हो सकता है धमाका-

मंगलवार को स्कूल में 6वीं से 8वीं कक्षाओं तक की वार्षिक परीक्षा चल रही थी। स्कूल में करीब 1 हजार विद्यार्थी स्कूल कक्षांे में बैठकर परीक्षा दे रहे थे। करीब 10 बजकर 45 मिनट पर स्कूल प्राचार्य शाहजी जोसेफ अपने कक्ष में बैठे थे, तभी उन्हें एक मेल मिला जिसमें लिखा था कि किसी प्रभाकर नाम के व्यक्ति ने स्कूल में बम रखा है और कभी भी धमाका हो सकता है। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और परीक्षा दे रहे बच्चों को सुरक्षित स्कूल से बाहर निकाला।

मेल देखकर प्रबंधन की सांसें फूलीं-

धमकी भरा मेल मिलने के बाद प्रबंधन की सांसें फूलने लगीं। प्रबंधन ने बड़े ही इत्मीनान से पूरे स्टाफ को बुलाया और उन्हें धमकी से अवगत कराते हुए हिदायत दी की बच्चों को जल्द से जल्द सावधानी पूर्वक स्कूल के बाहर निकाला जाए। साथ ही बच्चों को हिदायत दी गई कि वे किसी संदिग्ध व अनजान वस्तु को हाथ न लगाएं।

खबर फैलते ही मचा हड़कंप

स्कूल को बम से उड़ाने की खबर फैलते ही स्कूल के बाहर अभिभावकों की भीड़ जमा होने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। वहीं सेंट गेब्रियल स्कूल के बाजू में ही सेंट जोसफ काॅन्वेंट स्कूल प्रबंधन ने भी सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों को छुुट्टी देकर घराें के लिए रवाना कर दिया।

तीन घंटे चली जांच-

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना मिलने के बाद साढ़े 11 बजे के करीब बम निरोधक दस्ता व डाॅग स्क्वाड की टीम स्कूल पहुंची और चप्पे-चप्पे की बारीकी से जांच की गई लेकिन कहीं कोई विस्फोटक नहीं मिला। जांच पूरी होने तक स्कूल के स्टाफ को भी स्कूल के बाहर कर दिया गया था। पी-3

सोर्स की छानबीन शुरु-

रांझी स्थित सेंट गेब्रियल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल भेजा गया था जो कि अफवाह निकला। पुलिस व साइबर की मदद से मेल का परीक्षण कर यह पता लगाया जा रहा है कि मेल कहां से और किसके द्वारा भेजा गया है।

- सूर्यकांत शर्मा, एएसपी

Created On :   18 Feb 2025 10:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story