- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आज से 8 दिन तक पीएसएम टंकी से नहीं...
जबलपुर: आज से 8 दिन तक पीएसएम टंकी से नहीं होगी जलापूर्ति
- बॉटम डोम के लीकेज सुधार का काम
- टैंकरों के जरिए पानी सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी
- नगर निगम के जल विभाग का कहना है शनिवार सुबह से पानी की सप्लाई नियमित हो जाएगी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के मध्य में स्थित पीएसएम पानी की टंकी से 20 से 27 जनवरी तक यानी 8 दिन तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। इस दौरान यहाँ पर बॉटम डोम के लीकेज सुधार के लिए प्रेशर ग्राउटिंग का काम किया जाएगा।
कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सुधार कार्य के दौरान पीएसएम पानी की टंकी से होने वाली सप्लाई को बायपास कर आंशिक जलापूर्ति करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही टैंकरों के जरिए पानी सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी।
शुक्रवार शाम कई क्षेत्रों में नहीं आया पानी
ललपुर फिल्टर प्लांट की बिजली बंद होने के कारण शुक्रवार शाम शहर के कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। ललपुर में शुक्रवार को एसटीपी प्लांट के विद्युतीकरण के कारण सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद की गई थी। इससे गौरीघाट, बादशाह हलवाई मंदिर, गुप्तेश्वर, कटंगा, भँवरताल और टाउन हॉल पानी की टंकी से पानी की सप्लाई नहीं हो पाई।
पानी नहीं मिलने से यहाँ रहने वाले नागरिक परेशान होते रहे। नगर निगम के जल विभाग का कहना है कि शनिवार सुबह से पानी की सप्लाई नियमित हो जाएगी।
Created On :   20 Jan 2024 2:57 PM IST