जबलपुर: आज रहेगा अवकाश, कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू, 15 से अधिक दावेदार हुए तो 2 ईवीएम लगेगी

आज रहेगा अवकाश, कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू, 15 से अधिक दावेदार हुए तो 2 ईवीएम लगेगी
  • निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु संसदीय क्षेत्र में 3 प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
  • जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 21 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं।
  • अभ्यर्थी शनिवार 30 मार्च को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारी से नाम वापस ले सकेंगे।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी में एक दावेदार का नामांकन पत्र रद्द हो गया। यह नामांकन पत्र कांग्रेस के लखन लाल का रहा। उन्होंने फाॅर्म में एबी फाॅर्म नहीं लगाया था जिससे ऐसा हुआ। हालाँकि उन्होंने डमी कैंडिडेट के रूप में फाॅर्म भरा था।

अब जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 21 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं। शुक्रवार को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी शनिवार 30 मार्च को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारी से नाम वापस ले सकेंगे।

इसका सीधा सा मतलब है कि नाम वापसी के लिए कुल 4 घंटे का समय बाकी है। इस बीच निर्वाचन के अन्य कार्य शुरू हो चुके हैं। नाम वापसी के बाद अगर 15 से अधिक दावेदार बचते हैं तो फिर मतदान के लिए दो ईवीएम लगाई जाएंगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने गुरुवार को प्रेस ब्रिफिंग में बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का काम खत्म हो जाने के बाद चुनावी मैदान में शेष रह गए अभ्यर्थियों में से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आशीष दुबे, इंडियन नेशनल कांग्रेस के दिनेश यादव एवं बहुजन समाज पार्टी के राकेश चौधरी, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में राष्ट्र निर्माण पार्टी के अशोक राणा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिवक्ता उदय कुमार साहू, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जगदीश सिंह लोधी, आदिम समाज पार्टी के दसई राम कोल, बहुजन मुक्ति पार्टी के इंजी. प्रवीण गजभिये, बहुजन आवाम पार्टी के रामकुमार पासी, राष्ट्रीय समाज दल आर के लाल सिंह एवं सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट के कॉमरेड सचिन जैन तथा निर्दलीय अभ्यर्थियों में एडवोकेट ओम प्रकाश परौहा, गुलाब सिंह, डाॅ. ढाई अक्षर, दिनेश यादव, पूर्णेश कुमार जैन, महावीर जैन, महिपाल ज्योतिष, फौजी विजय हल्दकार पूर्व सैनिक, स्वतंत्र समाज सेवी विनय चक्रवर्ती एवं संतोष कुमार कुशवाहा शामिल हैं।

प्रशिक्षण से गैर हाजिरी पर 4 निलंबित, 13 को शोकॉज नोटिस

लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान पीएसएम में कुल 1200 प्रशिक्षणार्थियों में से 11 प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित रहे एवं मॉडल हाई स्कूल में 1920 में से 6 प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने अनुपस्थित रहे 17 अधिकारियों-कर्मचारियों में से 4 को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उक्त प्रशिक्षणार्थियों के मुख्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी पाटन एवं सिहोरा निर्धारित किए गए हैं। अन्य 13 प्रशिक्षणार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है।

उम्मीदवारों की बैठक 30 को

जबलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की बैठक शनिवार 30 मार्च को दोपहर 3 बजे के बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह के आवंटन की कार्रवाई के तुरंत बाद होने वाली इस बैठक में निर्वाचन नियमों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भी मौजूद रहेंगे।

तीन प्रेक्षकों की नियुक्ति

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु संसदीय क्षेत्र में 3 प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिसमें सामान्य प्रेक्षक के रूप में प्रांजल यादव, मोबाइल नंबर 9238347571, पुलिस प्रेक्षक के रूप में नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी, मोबाइल नंबर 9238352459 एवं व्यय प्रेक्षक के रूप में राजेश ओझा हैं जिनका मोबाइल नंबर 8770667949 है। उक्त प्रेक्षक निर्वाचन अवधि तक सर्किट हाउस नंबर एक में रहेंगे और समय-समय पर निर्वाचन गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे।

चुनाव प्रचार की पोस्ट पर जुड़वाना होगा खर्चा

लोकसभा चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों के लिए सोशल मीडिया पर भी आचार संहिता लागू होगी। एक्स, फेसबुक, यू ट्यूब, इंस्टाग्राम, विकिपीडिया जैसे सोशल मीडिया पर प्रचार सामग्री पोस्ट करने पर अभ्यर्थियों को इसका खर्च भी व्यय लेखा में जुड़वाना पड़ेगा।

इस संबंध में चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने माना है कि सोशल मीडिया और वेबसाइट भी रेडियो, केबल, टीवी की तरह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया है।

ईवीएम, वीवीपैट मशीन की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी शुरू

लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के तहत मतदान दलों में नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों का पहले चरण का प्रशिक्षण गुरुवार से पीएसएम और मॉडल स्कूल में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों को जहाँ मतदान की समूची प्रक्रिया की बारीकियाँ मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताई गईं।

वहीं ईवीएम और वीवीपैट मशीन के संचालन का अभ्यास कराने हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रांजल यादव ने पीएसएम पहुँचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया।

अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी नाथूराम गौंड ने दोनों प्रशिक्षण स्थलों पर जाकर प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण में बताई जा रही सभी बातों को गौर से सुनने और समझने की सलाह दी।

Created On :   29 March 2024 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story