जबलपुर: बाजारों में रहेगी भीड़, किसी हाल में अंदर न आएँ भारी वाहन

बाजारों में रहेगी भीड़, किसी हाल में अंदर न आएँ भारी वाहन
धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दौरान व्यवस्थाएँ बनाए रखने यातायात पुलिस ने लिया निर्णय

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

धनतेरस एवं दीपावली में शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रों में अव्यवस्थाएँ रोकने ट्रैफिक पुलिस द्वारा चाक-चौबंद इंतजाम करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत बड़ा फुहारा, गंजीपुरा एवं सराफा क्षेत्रों में बाजार से पहले ही बड़े वाहनों को रोककर मात्र दोपहिया वाहनों को ही अंदर तक जाने की अनुमति दी जाएगी।

गौरतलब है कि हर वर्ष धनतेरस एवं दीपावली के दिन बड़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए बाजारों तक पहुँचते हैं। इस बार लोगों को परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए सुपर मार्केट से बड़ा फुहारा की ओर तीन एवं चारपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल दोपहिया वाहनों को ही यहाँ से अंदर प्रवेश दिया जाएगा।

तीन व चारपहिया वाहन नहीं जा सकेंगे अंदर

पुलिस की मानें तो इन दिनों कछियाना क्राॅसिंग, दत्त मंदिर एवं गोलबाजार से गंजीपुरा की ओर जाने वाले मार्ग में तीन व चारपहिया वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। केवल दोपहिया वाहन ही गंजीपुरा की ओर जा सकेंगे। इसके अलावा रानीताल-गढ़ाफाटक मार्ग से घमंडी चौक, बड़ा फुहारा की ओर तीन एवं चारपहिया वाहनों को शंकर घी भंडार तक आने दिया जाएगा। मात्र दोपहिया वाहन ही बड़ा फुहारा, घमंडी चौक की ओर जा सकेंगे। इसी तरह बल्देवबाग से आने वाले तीन एवं चारपहिया वाहनों को पाण्डे चौक तक ही आने दिया जाएगा और सिर्फ दोपहिया वाहन ही पाण्डे चौक से बड़ा फुहारा की ओर जा सकेंगे।

पार्किंग पर खड़े हो सकेंगे चारपहिया वाहन

त्योहारों के समय मिलौनीगंज से सराफा चौक और बड़ा फुहारा की ओर वाले मार्ग, करमचंद चौक से तुलाराम चौराहा, तुलाराम चौक से बड़ा फुहारा और गलगला चौके से तुलाराम चौक की तरफ भी तीन एवं चारपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और इस दौरान गोलबाजार, श्रीनाथ की तलैया एवं तिलकभूमि तलैया में वाहनों को रखने के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

इसके साथ ही गढ़ा बाजार में भी केवल दाेपहिया वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी और इमरती तालाब के सामने तथा शाही नाका रोड पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी। पुलिस के अनुसार गोरखपुर बाजार एवं सदर बाजार क्षेत्रों में भी इसी तरह से तीन व चारपहिया एवं भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

Created On :   8 Nov 2023 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story