जबलपुर: गणना कक्षों की 360 डिग्री सीसीटीवी कवरेज होगी, प्रवेश द्वार पर भी रहेगी कैमरे की नजर

ईवीएम ले जाने वाले कॉरिडोर पर भी लगाए जा रहे कैमरे

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मतगणना कक्षों की 360 डिग्री सीसीटीवी कवरेज होगी, इससे कक्ष का हर कोना कैमरे की जद में रहेगा। कोई भी पक्ष बिना कैमरे की निगाह में आए नहीं रह पाएगा। मतगणना के लिए जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि के प्रवेश द्वार से ही कैमरों की निगहबानी शुरू हो जाएगी और ईवीएम ले जाने वाले कॉरिडोर तक इसकी जद में रहेंगे। यह अलग बात है कि मतगणना की प्रक्रिया की वेबकास्टिंग नहीं होगी।

मतगणना के कार्य में अधिकतम पारदर्शिता सुनिश्चित करने मतगणना के दौरान की हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर वीडियो कैमरों से निगाह रखी जाएगी। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि गणना कक्षों में मतगणना की प्रक्रिया का 360 डिग्री सीसीटीवी कवरेज किया जाना चाहिए। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना में प्रयुक्त प्रत्येक कक्ष में चार-चार कैमरे लगाए जाएँगे। इन्हें गणना कक्ष के हर कोने पर फिक्स किया जाएगा। आयोग के मुताबिक ईवीएम मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना कक्ष तक पहुँचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले काॅरिडोर पर भी वीडियो कैमरे लगाए जाएँगे। कैमरों को ऐसे स्थानों पर लगाया जाएगा जिससे कि स्ट्राॅन्ग रूम से गणना कक्षों तक की हर गतिविधि को रिकाॅर्ड किया जा सके। मतगणना केन्द्र तथा गणना कक्ष के भीतर और बाहर यहाँ तक कि गणना केन्द्र के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा पासधारी व्यक्तियों की सुरक्षा जाँच पर भी कैमरे से निगाह रखी जाएगी। निर्वाचन आयोग ने चक्रवार गणना परिणाम के टेबुलाइजेशन और परिणामों की घोषणा की प्रक्रिया की भी वीडियो रिकाॅर्डिंग करने के निर्देश दिए हैं।

Created On :   28 Nov 2023 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story