जबलपुर: 6 महीने पहले ही हॉकर्स जोन में हुआ था शिफ्ट और अब फिर से सड़क पर लगने लगा फल व सब्जी बाजार

6 महीने पहले ही हॉकर्स जोन में हुआ था शिफ्ट और अब फिर से सड़क पर लगने लगा फल व सब्जी बाजार
  • रामपुर तिराहे पर फिर नासूर बनी समस्या
  • पीक ऑवर्स में बाधित हो रहा यातायात, लोग हो रहे परेशान
  • शिकायत करने के बाद भी नहीं सुन रहे अिधकारी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रामपुर तिराहे पर एक बार फिर से फल और सब्जी बाजार लगने लगा है। इससे यातायात बाधित हो रहा है और जाम लगता है। क्षेत्रीय नागरिक कई बार शिकायत कर चुके हैं, इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी सड़क पर फल और सब्जी की दुकानें लगाने वालों को नहीं हटा रहे हैं।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि रामपुर तिराहे पर दिन भर ट्रैफिक का दबाव रहता है। यहाँ से एक सड़क शक्ति भवन की ओर से जाती है, दूसरी सड़क छापर की तरफ जाती है। इसके कारण यहाँ से दिन भर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है।

16 फरवरी को माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव पर आयोजन होने वाले हैं। गौरीघाट मार्ग पर भीड़ अधिक होने से रामपुर तिराहे से ही ट्रैफिक को तिलवाराघाट की तरफ डायवर्ट किया जाता है। ऐसे में यहाँ पर सड़क पर अवैध कब्जे होने के कारण जाम लग जाएगा, इससे स्थिति बेकाबू हो सकती है।

हॉकर्स जोन में है पर्याप्त जगह फिर भी अनदेखी

नगर निगम ने यहाँ पर सड़क पर दुकानें लगा रहे फल और सब्जी वालों को 6 महीने पहले हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया था। कुछ दिन तो हॉकर्स जोन में दुकानें लगती रहीं। इसके बाद फल और सब्जी वाले दोबारा सड़क पर दुकानें लगाने लगे।

नगर निगम की अनदेखी के कारण धीरे-धीरे फल और सब्जी वाले सड़क पर आ गए हैं। इससे दिन भर जाम लग रहा है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

वाहनों से दुर्घटना होने का खतरा भी

रामपुर तिराहे पर फल और सब्जी की दुकानों पर आने वाले ग्राहक सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं। इससे सड़क पर आवागमन के लिए जगह नहीं बचती है। इसके कारण यहाँ पर दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है। स्कूल लगते और छूटते समय यहाँ से निकलना मुश्किल होता है।

रामपुर तिराहे से 6 महीने पहले ही फल और सब्जी की दुकान लगाने वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराया गया था। जल्द ही सड़क पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-सागर बोरकर, सहायक अतिक्रमण अधिकारी, नगर निगम

Created On :   14 Feb 2024 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story