- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खमरिया में तेंदुए के मूवमेंट से...
जबलपुर: खमरिया में तेंदुए के मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल
- वन विभाग को तेंदुए को इस इलाके से दूर करने के लिए योजना बनानी चाहिए।
- तेंदुए ने आवारा श्वानों का शिकार भी किया और समीप के सरकारी क्वार्टरों में भी घुसपैठ की है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खमरिया के साईं मंदिर क्यू टाइप के पास तेंदुए के मूवमेंट से दहशत का माहौल बना हुआ है। पिछले तीन दिनों से तेंदुए ने दो बार बीच सड़क पर पहुँचकर आवारा श्वानों का शिकार भी किया और समीप के सरकारी क्वार्टरों में भी घुसपैठ की है।
वन विभाग का कहना है कि साईं मंदिर डुमना के जंगल से लगा हुआ इलाका है और यहाँ काफी संख्या में तेंदुए रहते हैं इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, इस मामले में किसी भी तरह का रेस्क्यू नहीं किया जा सकता।
इधर लोगों का कहना है कि मंदिर के समीप स्कूल भी है, जहाँ काफी बच्चे आते-जाते हैं इसलिए वन विभाग को तेंदुए को इस इलाके से दूर करने के लिए योजना बनानी चाहिए।
रिठौरी में एक साथ दिखे तीन बड़े मगर
खमरिया से लगे रिठौरी गाँव में रविवार की सुबह परियट नदी से जुड़े नाले में एक साथ तीन बड़े मगरमच्छ देखकर हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मगरमच्छों ने नाले के समीप घास चर रही एक गाय पर हमला भी किया लेकिन समय रहते गाय बचकर निकल गई।
ग्रामीणों में इस बात की भी दहशत है कि नाले से लोग गुजरते हैं ऐसे में मगरमच्छ किसी वाहन चालक या राहगीर पर हमला कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि रिठौरी के नाले में हर साल बारिश के दौरान कई मगरमच्छों का मूवमेंट होता है, जिसके कारण यहाँ के नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
श्वान के बच्चे को अजगर ने जकड़ा
जीसीएफ निवासी लक्ष्मी बाई कोल के घर के समीप एक मादा श्वान ने कई बच्चों को जन्म दिया। रविवार की सुबह एक अजगर ने अचानक हमला कर दिया और एक श्वान के बच्चे को जकड़ लिया।
सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा पहुँचे और अजगर के कब्जे से श्वान के बच्चे को मुक्त कराकर अजगर को पाटबाबा के जंगल में छोड़ा। इसी तरह बस स्टैण्ड निवासी सुरेन्द्र राजपूत के घर में 5 फीट लंबा साँप घुस गया था, जिसे हरेन्द्र ने पकड़कर जंगल में छोड़ा।
Created On :   8 July 2024 6:42 PM IST