जबलपुर: बाजार के लिए खाली पड़ी आधा किमी लम्बी जगह तो फिर सड़क पर क्यों लग रहीं दुकानें

बाजार के लिए खाली पड़ी आधा किमी लम्बी जगह तो फिर सड़क पर क्यों लग रहीं दुकानें
लोगों ने बयाँ की पीड़ा: दीनदयाल चौक रोड पर रोजाना लग रहा लम्बा जाम, जिम्मेदार बने अनजान

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

आईएसबीटी से ग्रीन सिटी रोड पर सड़क के किनारे लगभग आधा किलो मीटर की जगह खाली पड़ी है। इसके बावजूद नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार दमोहनाका से दीनदयाल चौक तक सड़क पर लगने वाले फुटपाथी बाजार को वहाँ शिफ्ट नहीं करवा पाए हैं। अब हालात ये हैं कि दीनदयाल चौक और आसपास रोजाना लम्बा जाम लग रहा है। बुधवार को भी यही हुआ, यहाँ पूजन सामग्री, गन्ना, फल एवं सब्जियों की दुकानें सड़क पर ही लग गईं। वाहनों को आगे निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही थी। इस वजह से घंटों तक जाम के हालात बने रहे। लोगाें को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि जब इतनी बड़ी जगह खाली पड़ी है तो फिर इन दुकानों को समय रहते वहाँ क्यों शिफ्ट नहीं किया जा रहा। जिम्मेदारों द्वारा इस तरह अराजकता को संरक्षण देकर जनता की आफत क्यों बढ़ाई जा रही है।

परेशान होते रहे वाहन चालक

उक्त मार्ग पर दिनभर जाम लगने के कारण दोपहिया, चारपहिया एवं भारी वाहन एक के पीछे एक आ गए और आगे बढ़ने के लिए उन्हें समुचित जगह नसीब नहीं हो सकी। इस दौरान कई बार वाहनों के आपस में टकराने और वाहन मालिकों में आपसी विवाद होने की िस्थति भी बनी रही। सर्वाधिक समस्या कृषि उपज मंडी गेट के सामने देखने को मिली। जहाँ विभिन्न गाँवों से आने वाले कृषक अपने वाहनों से भीतर जा रहे थे और उसी समय अन्य वाहन यहाँ से निकलने के कारण बार-बार यातायात व्यवस्था प्रभावित होती रही।

सड़क पर ही दिनभर लगती रहीं दुकानें

क्षेत्रीय जनों की मानें तो गुरुवार को एकादशी पर्व के चलते एक दिन पहले से ही दमोहनाका से दीनदयाल चौक मार्ग पर पूजन सामग्री, मिट्टी के दीये, गन्ने के अलावा फुटवेयर, कपड़े, खाद्य पदार्थ, फल एवं सब्जी की दुकानें सड़क पर ही लगी रहीं। इतना ही नहीं आसपास लगने वाले हाथठेले भी यहीं आ गए और इसी कारण दिनभर इस मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

शहर के कई स्थानों पर रहा यही हाल

जाम लगने की कुछ ऐसी ही समस्या गोरखपुर, रांझी, सुहागी, अधारताल तिराहा, इंद्रा मार्केट एवं रामपुर तिराहा के पास भी बने रहे जहाँ सड़कों पर दुकान लगी रही और वाहन रेंगते हुए चलने को मजबूर हुए।

इसके अलावा तीनपहिए सवारी ऑटो भी दीनदयाल चौक के पास ही खड़े रहे। इसलिए इस मार्ग पर पैदल चलने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी और लोग आसपास िस्थत सहयोगी मार्गों से आवागमन करने को मजबूर होते रहे।

ये है विकल्प : ग्रीन सिटी रोड पर शिफ्ट किया जाए बाजार

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि दमोहनाका से दीनदयाल चौक तक दिनभर सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। इसके अलावा आईएसबीटी से आने-जाने वाली बसों और कृषि उपज मंडी में रोजाना भारी वाहन फसलों को लेकर आते हैं। इसी बीच सड़क पर लगने वाली दुकानों के कारण यहाँ जब-तब जाम लग जाता है। इसे देखते हुए यदि यह बाजार ग्रीन सिटी रोड पर आईएसबीटी से माढ़ोताल की पुलिया के समीप तक करीब आधा किलोमीटर की लम्बाई में खाली पड़ी जगह पर शिफ्ट कर दिया जाए तो रोजाना यहाँ जाम लगने की समस्या से निजात मिल सकेगी। इसके लिए नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस दोनों को ही अपनी ओर से पहल करनी चाहिए।

ट्रैफिक पुलिस होने के बावजूद लगा जाम

दीनदयाल चौक पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्वाॅइंट बनाकर दुकान संचालकों एवं वाहन मालिकों को यातायात संबंधी निर्देश दिए जाते रहे, लेकिन इसके बावजूद न तो दुकान संचालकों और न ही वाहन मालिकों पर कोई असर पड़ा। इसी कारण यहाँ पर लम्बा जाम लगता रहा और आम लोगों को आवागमन करने में भी परेशानियाँ झेलनी पड़ीं।

दीनदयाल चौक रोड पर जाम न लगे। इसके लिए हमने ट्रैफिक अमले को तैनात कर गन्ना एवं अन्य सामग्री विक्रय करने वालों को उचित निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर दुकान लगाने वाले लोग यथावत बैठे रहते हैं और इसे देखते हुए नगर निगम को ही इन दुकानों काे यहाँ से अलग करवाना चाहिए।

संगीता डामोर, टीआई, ट्रैफिक थाना, मालवीय चौक

Created On :   23 Nov 2023 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story