- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रोजगार से जुड़े विषयाें की ज्यादा...
जबलपुर: रोजगार से जुड़े विषयाें की ज्यादा डिमांड, कई विभागों की सीटें फुल
- रादुविवि में प्रवेश की रफ्तार बढ़ी
- हजार से ज्यादा विद्यार्थी प्रवेश के लिए अपना पंजीयन करवा चुके हैं।
- सीयूईटी में भी लगभग 5 हजार छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन दिया है जल्द ही सीयूईटी का रिजल्ट जारी होगा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रोजगार परक पाठयक्रमों में प्रवेश लेने इस बार छात्रों की डिमांड ज्यादा है। यही कारण है कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होते ही कई विभाग तो ऐसे हैं जहाँ सीटें फुल हो गई हैं।
विवि में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया ने अब रफ्तार पकड़ ली है। जून के पहले सप्ताह में ही कई विभागों में छात्र प्रवेश लेने ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। नए पाठ्यक्रम के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा की वजह से विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वालों की होड़ है।
हजार से ज्यादा विद्यार्थी प्रवेश के लिए अपना पंजीयन करवा चुके हैं। नोडल अधिकारी ऑनलाइन सेंटर डाॅ. आरके गुप्ता ने बताया कि बीए-एलएलबी, बीएससी एग्रीकल्चर, एमबीए एग्जीक्यूटिव, बीबीए, एमए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, बीए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमए इन इंग्लिश, एमएससी फिजिक्स, एमएससी इन बायोटेक्नोलाॅजी, एमएससी माइक्रोबायोलाजी, एलएलएम की काफी माँग बनी हुई है।
इसके लिए लगातार विद्यार्थी पूछताछ कर रहे हैं। इसके अलावा एलएलबी और बीए-एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश की सीटें भर चुकी हैं। वहीं सीयूईटी में भी लगभग 5 हजार छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन दिया है जल्द ही सीयूईटी का रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया इसमें भी शुरू होगी।
कई पाठयक्रम ऐसे जो कहीं नहीं
रादुविवि ने कई पाठयक्रम ऐसे शुरू किए हैं जो दूसरी जगह कहीं नहीं हैं। इनमें बीएससी, बीकाम, बीए से जुड़े कई ग्रुप सिर्फ विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग में संचालित किए जा रहे हैं। ये ग्रुप किसी अन्य काॅलेज में संचालित नहीं किए जा रहे हैं।
डाॅ. गुप्ता ने बताया कि कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को प्रारंभ कर विद्यार्थियों का ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ देने का प्रयास कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में इस साल बीकॉम विद कम्प्यूटर एंड टैक्सेशन, बीएससी विद बायोटेक्नोलाॅजी, मैथ्स बायोग्रुप एंड फाॅरेसिंक साइंस सहित कई नए कोर्स शुरू किए हैं।
Created On :   10 Jun 2024 3:04 PM IST