जबलपुर: तहसीली चौक से छोटी ओमती सड़क पर हुए गड्ढे ही गड्ढे

तहसीली चौक से छोटी ओमती सड़क पर हुए गड्ढे ही गड्ढे
  • प्राइम लोकेशन में नहीं हो रहा सड़क का निर्माण
  • वाहन चालक हो रहे दुर्घटना का शिकार
  • सड़क खराब होने से वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर की प्राइम लोकेशन तहसीली चौक से छोटी ओमती सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। हालत यह है कि सड़क पर वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा है।

क्षेत्रीय नागरिक कई बार नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सड़क निर्माण की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।

तहसीली चौक से छोटी ओमती की तरफ जाने वाली सड़क का निर्माण पिछले 10 साल से नहीं कराया गया है। इससे सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है।

यहाँ पर रोजाना जिला पंचायत, तहसीली और डीईओ कार्यालय बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इसके साथ ही हाई कोर्ट से जिला अदालत की तरफ जाने के लिए यह एक सुगम मार्ग है।

सड़क खराब होने से वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्मार्ट सिटी ने किया अधूरा काम

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि स्मार्ट सिटी ने तीन साल पहले जिला अदालत से जिला पंचायत कार्यालय के सामने सड़क का निर्माण कराया था, लेकिन तहसीली चौक से छोटी ओमती की तरफ जाने वाली सड़क को छोड़ दिया।

नागरिकों का कहना है कि जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जाना चाहिए, ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो सके।

प्राइम लोकेशन में अनदेखी

नागरिकों का कहना है कि तहसीली चौक से छोटी ओमती की सड़क शहर की प्राइम लोकेशन पर स्थित है। इतनी महत्वपूर्ण सड़क होने के बाद भी स्मार्ट सिटी और नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण में अनदेखी की जा रही है।

नागरिकों का कहना है कि इस सड़क के बनने से लोगों को शहर जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिल सकेगा। इससे हाई कोर्ट मुख्य मार्ग से यातायात का दबाव कम होगा।

तहसीली चौक से छोटी ओमती की सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही सड़क निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।

आदित्य शुक्ला, कार्यपालन यंत्री

Created On :   20 Feb 2024 9:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story