प्रदेश में 13 फ्लाईओवर का काम जल्द चालू होना था उस लिस्ट में अब जबलपुर के ये फ्लाईओवर शामिल नहीं

प्रदेश में 13 फ्लाईओवर का काम जल्द चालू होना था उस लिस्ट में अब जबलपुर के ये फ्लाईओवर शामिल नहीं
पेण्टीनाका-बिरसा मुंडा चौराहे के फ्लाईओवर डीपीआर में अटके

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

सेतु बंधन योजना में स्वीकृत किये गये पेण्टीनाका, बिरसा मुंडा चौराहे के फ्लाईओवर का मामला अब तक डीपीआर में अटका हुआ है। इनकी डीपीआर तैयार है लेकिन अभी लोक निर्माण मंत्रालय में सबमिट नहीं हो सकी। इन फ्लाईओवर का मामला भोपाल में लंबा खिंचता दिख रहा है। जानकारों का कहना है कि मध्य प्रदेश में जिन 13 फ्लाईओवर में जल्द से जल्द काम शुरू होना था उनमें जबलपुर के ये दो फ्लाईओवर शामिल थे लेकिन अब ताजा हालातों में देरी होने की स्थिति में यह जल्द निर्माण की सूची से बाहर है। इनके साथ भोपाल, रायसेन, सागर में फ्लाईओवर स्वीकृत किये गये उनमें टेण्डर जारी होने की स्थिति हो चुकी है तो यहाँ इन फ्लाईओवर को लेकर भोपाल में कोई रुचि लेने तैयार नहीं है। दिल्ली से इसको लेकर जल्द प्रस्ताव मँगाये जा रहे हैं, इसको लेकर प्लान में सब कुछ जल्द प्रक्रिया करने के आदेश हैं पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के फाॅलोअप न लेने की स्थिति में निर्माण प्रक्रिया लंबी खिंचती नजर आ रही है। जानकारों का कहना है कि और शहरों में जो फ्लाईओवर इस प्लान में स्वीकृत हुये उनको लेकर मंत्रालय में प्रोसेस तेज है। जबलपुर के इन फ्लाईओवर का मामला भोपाल से अब तक दिल्ली पहुँचा ही नहीं है।

इसको लेकर जो डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई है वह मंत्रालय को जल्द से जल्द दी जाने वाली है। कैण्ट एरिया में पेण्टीनाका में जहाँ एक फ्लाईओवर में डिफेंस के हिस्से की जमीन में वर्क की जरूरत पड़ेगी उसको लेकर भी चर्चा हो चुकी है। हम अपने स्तर का काम तेजी से कर रहे हैं।

-राजेन्द्र चंदेल, डीएम एमपीआरडीसी

ऐसे बनने हैं ये फ्लाईओवर

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इन फ्लाईओवर को स्वीकृत किया है। इनके लिए निर्माण एजेंसी मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन को बनाया गया है। सेतु बंधन योजना में ये फ्लाईओवर शहर के भीतरी हिस्से में बनने हैं। इनकी निर्माण लागत 35 से 40 करोड़ थी लेकिन लंबाई बढ़ने से दोनों की लागत 200 करोड़ के करीब है। पेण्टीनाका से सृजन चौक तक लगभग डेढ़ किलोमीटर तो बिरसा मुंडा तिराहा में 800 मीटर की सीमा में रद्दी चौकी की ओर इनका निर्माण होना है। इसके लिए डीपीआर तैयार है इसको लोक निर्माण मंत्रालय में प्रस्तुत किया जाना है।

Created On :   10 July 2023 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story