दुल्हन परीक्षा दे सके इसलिए जल्दी जल्दी पूरी की शादी की रस्में

विदाई का समय भी आगे बढ़ाया, दूल्हे और उसके परिवार ने कायम की मिशाल

डिजिटल डेस्क सतना। विवाह के पवित्र बंधन में बंधने के तुरंत बाद ही नवदंपति ने सात फेरों के वचनों को निभाने की शुरुआत कर दी, जिसमें नववधू के नये परिवार ने भी आगे बढ़कर समर्थन दिया।यह सुखद संयोग बना सतना के विराट नगर कालोनी निवासी सत्यनारायण प्यासी और रानी देवी प्यासी के पुत्र अभिषेक और मारुती नगर सतना निवासी शिवानी त्रिपाठी के विवाह के दौरान। हुआ कुछ यूं कि शिवानी ने एमपी ट्रेड वर्ग 2 की परीक्षा का फार्म भरा था,जिसकी परीक्षा 11 मई को सुबह 8 बजे होनी थी,,इस बीच विवाह की तारीख 10 मई तय हो गई,तब शिवानी को परीक्षा से चूक जाने का डर सताने लगा,फिर उसने होने वाले पति और सास से बात कि तो उन्होंने बिना एक पल सोच-विचार किए,शादी की रस्में जल्दी पूरी कर शिवानी को परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दे दी। फिर क्या था 10 मई को बारात आई और सभी रस्में हर्षोल्लास के साथ पूर्ण कर 11 मई की सुबह शिवानी को निर्धारित समय पर परीक्षा के लिए लिए भेजा और उसके आने तक दूल्हा अभिषेक बारातियों समेत इंतजार करता रहा।दोपहर साढ़े बाराह बजे जब शिवानी परीक्षा देकर लौटी ,तब बिदाई कराई गई। अभिषेक और उसके परिवार ने एक नई मिशाल कायम की तो उनकी इस सूझबूझ की हर कोई दिल खोलकर तारीफ कर रहा है

Created On :   11 May 2023 5:32 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story