- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अयोध्या के लिए दूसरी ट्रेन आज और...
जबलपुर: अयोध्या के लिए दूसरी ट्रेन आज और तीसरी कल रवाना होगी
- कटनी रूट की ट्रेन रात 11.30 बजे जाएगी, एक्स्ट्रा कोच लगेंगे
- रेल प्रशासन द्वारा रनिंग कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
- जनता एक्सप्रेस, हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मेल सहित अन्य ट्रेनों में जाँच की गई।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अयोध्या के लिए चलाई जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन 16 और 17 फरवरी को भी रवाना होगी। हालाँकि 17 फरवरी को जाने वाली ट्रेन जहाँ रात 11.30 बजे रवाना होगी, वहीं उसे बदले रूट यानी कटनी, सतना होते हुए चलाया जाएगा।
इसके अलावा 16 फरवरी को जाने वाली आस्था स्पेशल श्रीधाम, नरसिंहपुर, भोपाल होते हुए रवाना होगी। इस ट्रेन में दो एक्स्ट्रा कोच भी होंगे।
बताया जाता है कि दूसरी ट्रेन 16 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे जबलपुर से रवाना होगी और श्रीधाम, गाडरवारा, पिपरिया, भोपाल होते हुए दूसरे दिन 12.30 बजे अयोध्या पहुँचेगी। तीसरी ट्रेन 17 फरवरी की रात 11.30 बजे रवाना होकर कटनी 12.10 बजे, सतना 1.35 बजे, मानिकपुर रात 3.10 बजे और प्रयागराज सुबह 4.50 बजे पहुँचेगी, इसके बाद अयोध्या 10.30 बजे पहुँचेगी।
आईआरसीटीसी की व्यवस्था से नाखुश| बताया जाता है कि इस ट्रेन की बुकिंग रेलवे द्वारा न करके आईआरसीटीसी द्वारा की जा रही है, जिसमें आईआरसीटीसी के भरोसे यात्रियों को नाश्ता और खाना भी मुहैया कराया जाना है।
13 फरवरी को जबलपुर से रवाना हुई ट्रेन में अव्यवस्था को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई। कुछ लोगों ने बताया कि आईआरसीटीसी द्वारा न तो समय पर नाश्ता दिया गया और न ही भोजन उपलब्ध कराया गया, जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।
बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से वसूला जुर्माना
भास्कर प्रतिनिधि, जबलपुर| मंडल के जबलपुर-सतना रेलखंड में रेलवे मजिस्ट्रेट स्क्वॉड द्वारा ट्रेनों में चलाए गए विशेष जाँच अभियान में बिना टिकट व अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों के विरुद्ध प्रकरण बनाकर उनसे एक लाख दस हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
रेलवे मजिस्ट्रेट समीर कुमार मिश्रा तथा लोक अभियोजक रफीक खान की उपस्थिति में जनता एक्सप्रेस, हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मेल सहित अन्य ट्रेनों में जाँच की गई। इस दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे 77 यात्रियों के साथ ही अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 117 यात्रियों सहित प्लेटफाॅर्म पर गंदगी फैलाने, बिना बुक किए लगेज के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों के विरुद्ध प्रकरण बनाए गए। इस दौरान करीब दौ सैकड़ा यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
अप डाउनर्स पर भी कार्रवाई
जाँच के दौरान मासिक सीजन टिकट पर स्लीपर क्लास में यात्रा कर रहे अप-डाउनर्स को भी पकड़कर जुर्माना वसूल किया गया। इस कार्रवाई में मुख्य टिकट निरीक्षक एसएमएच आब्दी, अर्चना उपाध्याय, प्रीति कोल, इमरान, पवन, बलवीर राना, मनोज जायसवाल, अंकुर जैन तथा आरपीएफ भी शामिल रहा।
रनिंग कर्मचारियों की प्रताड़ना के विरोध में प्रदर्शन|वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा क्रू बुकिंग लॉबी के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। संघ के डीपी अग्रवाल व सतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि रेल प्रशासन द्वारा रनिंग कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
प्रदर्शन में एसआर बाउरी, संतोष त्रिवेणी, कुलदीप परसाई, एसके सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Created On :   16 Feb 2024 4:37 PM IST